INDvsWI, 2nd T20I: हार के बाद बोले विराट, हमने लगातार दूसरे मैच में की खराब फील्डिंग

Last Updated 09 Dec 2019 01:02:31 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में आठ विकेट से मिली हार पर निराशा जताते हुये टीम की फील्डिंग और कैच टपकाने जैसी गलतियों पर खुलकर नारागी जाहिर की है।


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

 भारत को दूसरे मैच में हराने के बाद विंडीज अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। इस मैच में 170 का संतोषजनक स्कोर बनाने के बाद भारतीय टीम आठ विकेट के अंतर से मुकाबला गंवा बैठी।

कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘‘नंबर बहुत कुछ कहते हैं, यह वह भी बता देते हैं जो कहा नहीं गया। हमने शुरूआती 16 ओवरों तक बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी चार ओवरों में हम 30 रन ही जोड़ सके। यह चिंता का विषय है और हमें इस पर ध्यान देना होगा।’’

विराट ने कहा, ‘‘शिवम की पारी ने हमें 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। लेकिन सच कहूं तो विंडीज ने कटर खेले और उनके पेस में बदलाव से हमें मदद नहीं मिली। लेकिन साथ ही हमने बहुत खराब फील्डिंग भी की और ऐसे में हम कितने भी रन बना लें जितना संभव नहीं है।’’

टीम के प्रयास से निराश दिख रहे कप्तान ने कहा, ‘‘हम पिछले दो मैचों से बहुत ही खराब फील्डिंग कर रहे हैं। हमने एक ही ओवर में दो कैच टपका दिये। सोचिये यदि हम इस एक ओवर में दो विकेट निकाल लेते तो। हमें अपनी फील्डिंग में बहादुरी दिखानी होगी।’’

विराट ने मुंबई में निणार्यक करो या मरो को अहम बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मुंबई में अब निर्णायक मैच में उतरना है। हमें इस मैच में पता था कि विंडिज शुरूआत में स्पिनर उतारेगी इसलिये हमने शिवम की ताकत का उपयोग किया। हमारी योजना काम आयी। लेकिन वेस्टइंडीा ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और वे जीतने के हकदार हैं।’’


 

वार्ता
तिरूवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment