इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में हुआ निधन

Last Updated 05 Dec 2019 10:52:01 AM IST

आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में इंग्लैंड को हेडिंग्ले टेस्ट में नाटकीय जीत दिलाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज बाब विलिस का निधन हो गया।


बॉब विलिस ने दुनिया को कहा अलविदा

विलिस के परिवार ने यह घोषणा की। वह 70 बरस के थे।         

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान विलिस ने 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.20 की औसत से 325 विकेट हासिल किए। वह 300 से अधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के पांच गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 1984 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।         

विलिस ने 1981 एशेज श्रृंखला में सुर्खियां बटोरी थी जब हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में उन्होंने 43 रन पर आठ विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।          

विलिस को तीन साल पहले प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था और पिछले दो महीने से उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई थी। हाल में हुए स्कैन में खुलासा हुआ था कि उनका कैंसर बढ गया है।         

विलिस परिवार ने बयान में कहा, ‘‘हमारे प्रिय बाब को गंवाने से हमारा दिल टूट गया है जो शानदार पति, पिता, भाई और दादा थे।’’         

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शोक जताते हुए कहा, ‘‘वह जिसको भी जानते थे उस पर उन्होंने बड़ा प्रभाव डाला और हमें उनकी कमी खलेगी। उन्हें उनके असाधारण करियर के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।’’

एएफपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment