ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की स्थिति और मजबूत

Last Updated 22 Oct 2019 12:59:46 PM IST

भारत ने मंगलवार को स्वदेश में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्लीनस्वीप करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 240 अंकों के साथ शीर्ष पर है।


भारत ने रांची में तीसरा और अंतिम टेस्ट मंगलवार सुबह पारी और 202 रन से जीता। भारत ने इस श्रृंखला से पूरे 120 अंक हासिल किए।         

तीन टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट के दौरान 40 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि दो टेस्ट की श्रृंखला के दौरान प्रत्येक टेस्ट से 60 अंक तक हासिल किए जा सकते हैं। पांच टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट में 24 जबकि चार टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक टेस्ट में 30 अंक दांव पर होते हैं।         



भारत ने वेस्टइंडीज में दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतकर भी 120 अंक जुटाए थे। टीम इंडिया अब तक दो श्रृंखला में अपने पांचों मैच जीतकर 240 अंक जुटाकर शीर्ष पर है।         
भारत को 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की घरेलू श्रृंखला के दौरान अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका मिलेगा।         

श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से ड्रा कराने के बाद 60-60 अंक हासिल किए हैं। इंग्लैंड और आट्रेलिया के बीच पांच मैच की श्रृंखला भी 2-2 से ड्रा रही थी जिससे दोनों टीमों के 56-56 अंक हैं।         

लीग चरण के समाप्त होने के बाद दो शीर्ष टीमें ब्रिटेन में जून 2021 में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का खिताब मिलेगा।
 

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment