हर खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ योगदान दिया : शास्त्री

Last Updated 22 Oct 2019 12:24:07 PM IST

दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया।


मुख्य कोच रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से शिकस्त दी।

इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

मैच के बाद शास्त्री ने कहा, "इस जीत में पूरी टीम ने योगदान दिया। आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं।"

शास्त्री ने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे थे कि हम पिच पर ज्यादा निर्भर न रहें। हम जहां भी खेले हमेशा 20 विकेट लेना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी फरारी के टेक ऑफ जैसी है। हमारा पूरा ध्यान मुकाबले में 20 विकेट लेने पर केंद्रित है।"

दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।

 

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment