श्रीलंका जनवरी में करेगा भारत का दौरा

Last Updated 26 Sep 2019 05:42:42 AM IST

भारत अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे के विकल्प के तौर पर श्रीलंका से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।


श्रीलंका जनवरी में करेगा भारत का दौरा

जिम्बाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त सीरीज के लिए श्रीलंका को आमंत्रित किया।

हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला टी-20 पांच जनवरी को गुवाहाटी में ही होगा जबकि अन्य मैच सात जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को पुणो में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे के निलंबन को देखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रतिनिधित्व की पुष्टि कर दी है।’ बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस सीरीज पर संदेह के बादल छा गए थे।

आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य जिम्बाब्वे क्रिकेट उसके संविधान के अनुच्छेद 2.4 (सी) और (डी) का उल्लंघन कर रहा था जिसके अनुसार स्वतंत्र और लोकतांत्रिक चुनाव की प्रक्रिया मुहैया कराना सदस्यों का कर्तव्य है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment