त्रिनिदाद वनडे : वर्षा से बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

Last Updated 15 Aug 2019 04:54:44 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार देर रात को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गये बारिश से बाधित तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया।


पोर्ट ऑफ स्पेन : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट करने के बाद भारतीय खिलाड़ी गेल को गले लगाते हुए।

दकवर्ड लुईस नियम के तहत बारिश से खलल के कारण मैच के ओवरों को हालांकि घटा दिया गया है और मैच 35 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया। इस तरह भारत ने वनडे सीरिज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

भारत को डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार 35 ओवर में 255 रन का लक्षय दिया गया, जिसको भारत ने 32.3 ओवर में 256 रन बनाकर पूरा कर लिया।
कप्तान विराट कोहली ने नाबाद शानदार 114 रन बनाए जबकि श्रेय्यस अय्यर ने ताबड़तोड़ 41 गेंदों में 65 रन ठोक डाले, जिसमें 3 चौके तथा 5 छक्के शामिल हैं। विराट कोहली ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 14 चौके जड़े।
इससे पहले रोहित शर्मा हालांकि जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे थे। शिखर धवन भी 36 गेंदों पर 36 रन बना कर एलन की गेंद पर आउट हो गये। अंत में केदार जाधव 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से एलन ने 2 तथा रोच ने एक विकेट लिया।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35 ओवरों के मैच में सात विकेट पर 240 रन ही बना पाई, जिसमें क्रिस गेल ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए। भारत की तरफ से खलील अहमद ने 3, शमी ने 2 तथा जडेजा-चहल ने 1-1 विकेट लिये।
कप्तान विराट कोहली को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

समयलाइव डेस्क
पोर्ट ऑफ स्पेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment