माइक हेसन किंग्स इलेवन पंजाब से हटे, भारतीय कोच के पद की दौड़ में शामिल

Last Updated 08 Aug 2019 03:18:18 PM IST

माइक हेसन ने गुरूवार को आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया जिससे ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वह भारत के अगले कोच के पद की दौड़ में हैं।


माइक हेसन (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड में स्थानीय मीडिया ने कहा है कि हेसन ने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन दिया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी ने भी भारतीय टीम के कोच के पद के लिये आवेदन दिया है।

हेसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया । मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं । हमें दुख है कि हम इस साल सफल नहीं हो सके लेकिन सफलता टीम से ज्यादा दूर नहीं है। मैं उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं।’’

हेसन छह साल तक न्यूजीलैंड टीम के भी कोच रहे जब 2015 में टीम विश्वकप फाइनल में पहुंची । भारतीय टीम के अगले कोच का चयन तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी जिसमें कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी शामिल है।

बीसीसीआई ने विश्वकप के बाद कोच और सहयोगी स्टाफ के लिये विज्ञापन दिया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment