भारत ने वेस्ट इंडीज से मैच व सीरीज जीती

Last Updated 05 Aug 2019 06:49:54 AM IST

रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद क्रुणाल पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने वष्रा से प्रभावित दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को वेस्ट इंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 22 से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।


लॉडरहिल : अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते भारतीय ओपनर रोहित शर्मा।

भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने जब 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत इस समय बराबरी का स्कोर 120 रन था। क्रुणाल ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। वा¨शगटन सुंदर (12 रन पर एक विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (सात रन पर एक विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। वेस्ट इंडीज की ओर से रोवमैन पावेल ने 54 रन की पारी खेलने के अलावा निकोलस पूरण (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले भारत ने रोहित की 51 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 167 रन बनाए। रोहित ने शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और कप्तान विराट कोहली (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। क्रुणाल पंड्या ने भी अंत में 13 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। रोहित अपनी इस पारी के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उनके नाम पर अब 107 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ा। वेस्ट इंडीज की ओर से ओशेन थामस (27 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कोटरेल (25 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए।

रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बने ‘सिक्सर किंग’
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने अपनी 67 रन की पारी के दौरान तीन छक्के लगाए और इस बीच क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। रोहित के नाम पर अब 96 मैचों में 107 छक्के दर्ज हो गए हैं जबकि गेल ने 58 मैचों में 105 छक्के लगाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (103 छक्के) ने ही छक्कों का सैकड़ा पूरा किया है।

भाषा
लॉडेरहिल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment