इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों को घाटी छोड़ने का आदेश

Last Updated 04 Aug 2019 05:33:37 PM IST

कश्मीर घाटी में सुरक्षा को मद्येनजर रखते हुए पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी कश्मीर घाटी छोड़ने को कहा गया है।


इरफान पठान(फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटॉर और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान सहित कई क्रिकेटरों को कश्मीर छोड़ने को कहा है।

जेकेसीए के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है।

अधिकारी ने कहा, "हम इरफान और अन्य सहयोगी स्टाफ की देखरेख में प्री-सीजन ट्रेनिंग कर रहे थे। ये मैच घरेलू सत्र के लिए टीम में खिलाड़ियों के चयन में मदद करेंगे। लेकिन शनिवार को यह फैसला किया गया कि कश्मीर (यह जगह) छोड़ देनी चाहिए और सुरक्षा के हालात ठीक होने के बाद ही वापस लौटना चाहिए।"

इससे पहले, सेना ने एक आदेश जारी करके पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने को कहा था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment