भारतीय लड़की से शादी की खबरों पर पाकिस्तान खिलाड़ी हसन अली बोले- अभी कुछ तय नहीं

Last Updated 31 Jul 2019 01:11:17 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी और भारत की लड़की शामिया आरजू की शादी को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है और जब भी ऐसा होगा इस बात का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।


हसन अली (फाइल फोटो)

अली ने ट्वीट किया, "मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी शादी भी तक तय नहीं हुई है। हमारे परिवार अभी सिर्फ मिले हैं और इस पर बात कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो जल्दी औपचारिक ऐलान किया जाएगा।"

पाकिस्तान की स्थानीय खबर में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं। अखबार ने बताया है कि इनकी शादी कराने के लिए दोनों परिवार एक दूसरे के संपर्क में हैं।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगर लड़की वालों की तरफ से 'हां' हो गई तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर है।

सूत्रों के हवाले से बताया है कि लड़की का नाम शामिया आरजू है। इनका संबंध हरियाणा से है और यह दोनों दुबई में एक करीबी दोस्त के यहां मिले थे। इस रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों का निकाह 20 अगस्त को दुबई में होगा।

अखबार ने बताया कि शामिया ने इंग्लैंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह दुबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं।

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment