मांजरेकर ने कोहली और चयनकर्ताओं का किया बचाव

Last Updated 30 Jul 2019 05:08:09 PM IST

विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाए रखने के चयकर्ताओं के फैसले की पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आलोचना की, लेकिन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर इस मुद्दे पर उनसे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।


संजय मांजरेकर(फाइल फोटो)

सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए थे कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद भी कोहली टीम के कप्तान क्यों बने हुए हैं।

मांजरेकर हालांकि, पूर्व खिलाड़ी के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं भारतीय चयनकर्ताओं और विराट को कप्तान बनाए रखने के मुद्दे पर गावस्कर सर से असहमत हूं। नहीं, भारत ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन नहीं किया। । टीम सात मैचों में जीती और सिर्फ दो में हारी। आखिरी मैच में भारत को करीबी हार झेलनी पड़ी। एक चयनकर्ता के रूप में कद की तुलना में ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण होती है।"

गावस्कर ने इसके अलावा, कोहली को उनके मुताबिक टीम देने के चयनकर्ताओं के निर्णय पर भी सवाल उठाए थे।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment