भारतीय टीम की जर्सी से हटेगा 'ओप्पो' का नाम, लर्निंग ऐप BYJU’S लेगी उसकी जगह

Last Updated 25 Jul 2019 03:08:12 PM IST

भारतीय क्रिकेटर जल्द ही आधिकारिक जर्सी पर नया ब्रांड पहनकर खेलेंगे क्योंकि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने प्रायोजन अधिकार ‘आनलाइन टयूटोरियल फर्म’ बायजूस को सौंप दिये हैं।


logo (file photo)

बीसीसीआई और ओप्पो के बीच 1079 करोड़ रूपये का पांच साल का करार 2017 में हुआ था। विराट कोहली और उनकी टीम 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सत्र में नये ब्रांड के नाम वाली जर्सी पहनेंगे।

एक सूत्र ने कहा कि यह ट्रांसफर तीन पक्षों ओप्पो, बायजूस और बीसीसीआई के बीच करार है जिस पर गुरूवार को हस्ताक्षर किये गये।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘ओप्पो और बायजूस आपस में कमीज के प्रायोजन के करार की शर्तें तय कर रहे हैं। सीओए को इस बारे में बता दिया गया है कि वे आपस में इस प्रायोजन के ट्रांसफर की बात कर रहे हैं। ’’

मार्च 2017 में ओप्पो ने भारतीय टीम की जर्सी के पांच साल के अधिकार के लिये विवो मोबाइल की 768 करोड़ रूपये की बोली को पछाड़ दिया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment