श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Last Updated 24 Jul 2019 05:45:26 PM IST

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।


नुवान कुलशेखरा

नुवान कुलशेखरा चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के बाद श्रीलंका के तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। महेंद्रसिंह धोनी ने 2011 विश्वकप के फाइनल में कुलशेखरा पर ही छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

सैंतीस साल के कुलशेखरा ने 184 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 199 विकेट जबकि 58 टी20 मैचों में 66 विकेट चटकाए। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर 15 साल से अधिक समय का रहा। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 21 टेस्ट में 48 विकेट भी हासिल किए।

नुवान कुलशेखरा ने आखिरी बार जुलाई 2017 में हम्बनटोटा  में जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। वह मार्च 2018 के बाद से किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेले हैं।

नुवान कुलशेखरा ने 2014 विश्व टी20 में श्रीलंका की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए छह मैचों में आठ विकेट चटकाए थे। भारत के खिलाफ ढाका में फाइनल में उन्होंने 29 रन देकर एक विकेट चटकाया और इस दौरान युवराज सिंह उनके खिलाफ बड़े शाट खेलने में नाकाम रहे।

नुवान कुलशेखरा मार्च 2009 में आईसीसी रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने और ब्रिसबेन में 2013 में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment