धोनी को ट्रेनिंग के लिये सेना प्रमुख रावत से मिली अनुमति

Last Updated 22 Jul 2019 06:34:45 PM IST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में दो महीने की ट्रेनिंग करने के लिये सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से अनुमति मिल गयी है।


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं और वह सेना के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार

धोनी ने सियाचिन में ट्रेनिंग की इच्छा जताई थी लेकिन दो महीने तक चलने वाली उनकी ट्रेनिंग में कुछ समय वह कश्मीर घाटी में भी बिताएंगे।

भारत के विकप विजेता कप्तान को हालांकि ट्रेनिंग के दौरान सेना के किसी भी सक्रिय ऑपरेशन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली है। धोनी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दो महीने का अवकाश लिया है और अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अलग कर लिया था। धोनी के इस दौरे में चुने जाने को लेकर ही सबसे अधिक चर्चा बनी हुई थी।
 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धोनी अन्य जवानों के साथ ट्रनिंग करेंगे और दो महीने के दौरान अन्य सैनिकों की तरह ही रहेंगे। सेना की पैराशूट रेजीमेंट का मुख्यालय बेंगलुरू में स्थित है और फिलहाल उसकी तैनाती घाटी में है।

उल्लेखनीय है कि धोनी वर्ष 2015 में दक्ष पैराशूट सैनिक बने थे। उन्होंने इसके लिये आगरा के ट्रनिंग शिविर में सेना के विमान से पांच पैराशूट ट्रनिंग छलांग लगायी थी।

पूर्व कप्तान को वर्ष 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से नवाजा गया था जो प्रादेशिक सेना की 106 इन्फेन्ट्री बटालियन का हिस्सा है।

सेना की पैराशूट रेजीमेंट की दो बटालियन में से यह एक है।

आईसीसी विश्व कप के बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन उन्होंने क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जिससे उनके राष्ट्रीय टीम में चयन को लेकर असमंज की स्थिति पैदा हो गयी।

इसके बाद चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने भी उनके टीम में चयन निर्धारित नहीं होने की बात कही थी। लेकिन तीन अगस्त से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिये धोनी ने खुद ही अपनी अनुपलब्धता जता दी।


मुंबई में रविवार को भारतीय टीम का "वेस्टइंडीज"  दौरे के लिये चयन किया गया था जिसमें प्रसाद ने धोनी के सीमित ओवर सीरीज में अनुपलब्ध रहने की पुष्टि की और तीनों प्रारूपों में भविष्य में युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को मौका दिये जाने के संकेत दिये।


हालांकि यह साफ नहीं है कि धोनी की आगे क्या प्रतिबद्धताएं रहती हैं और वह अगले वर्ष न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्वंटी 20 सीरीज तथा आईपीएल में हिस्सा लेते हैं या नहीं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment