फिर से केन का विकेट लेने की योजना नहीं : कोहली

Last Updated 09 Jul 2019 06:42:20 AM IST

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 साल पहले अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया था लेकिन मौजूदा आईसीसी विश्व कप में मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसा करने की उनकी कोई योजना नहीं है।


प्रेस कांफ्रेंस में बोलते विराट कोहली

मलयेशिया में 2008 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भी कोहली और विलियमसन अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे थे और कामचलाऊ मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने वाले कोहली ने उस मैच में विलियमसन का विकेट लिया था जो स्टंप आउट हुए थे।

जब कोहली से अंडर-19 विश्व कप के उस मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कल जब मैं विलियमसन से मिलूंगा तो उसके बारे में याद दिलाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि उसे भी याद होगा। यह जानना शानदार है कि अंडर-19 विश्व कप के 11 वर्षो के हम राष्ट्रीय टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने इसके बारे में पहले भी बात की है। हमारी और उनकी टीम के अलावा दूसरी टीमों में भी उस विश्व कप (अंडर-19) के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अभी भी खेल रहे है। यह देखना काफी अच्छा है।’
कोहली ने कहा, ‘यह अच्छी यादें है और ऐसा फिर से हो रहा है यह जानकर दोनों को अच्छा लगेगा। न तो मैंने ना ही उन्होंने सोचा होगा कि एकबार फिर से ऐसा होगा, लेकिन यह बहुत अच्छी चीज है।’ कोहली से जब उस मैच में विलियमसन के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्हें इसके बारे में याद नहीं था। भारतीय कप्तान ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘मैंने केन (विलियमसन) का विकेट लिया था ? मैंने ऐसा किया था ? मुझे नहीं पता कि यह फिर से संभव है या नहीं।’

 

भाषा
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment