भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 साल पहले अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लिया था लेकिन मौजूदा आईसीसी विश्व कप में मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसा करने की उनकी कोई योजना नहीं है। मलयेशिया में 2008 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में भी कोहली और विलियमसन अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे थे और कामचलाऊ मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने वाले कोहली ने उस मैच में विलियमसन का विकेट लिया था जो स्टंप आउट हुए थे। जब कोहली से अंडर-19 विश्व कप के उस मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कल जब मैं विलियमसन से मिलूंगा तो उसके बारे में याद दिलाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि उसे भी याद होगा। यह जानना शानदार है कि अंडर-19 विश्व कप के 11 वर्षो के हम राष्ट्रीय टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने इसके बारे में पहले भी बात की है। हमारी और उनकी टीम के अलावा दूसरी टीमों में भी उस विश्व कप (अंडर-19) के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अभी भी खेल रहे है। यह देखना काफी अच्छा है।’ टिप्पणियां (0 भेज दिया):
फ़ोटो गैलरी
|