विश्व कप: इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड की हार ने बदले समीकरण, पाकिस्तान का सपना लगभग टूटा

Last Updated 04 Jul 2019 10:48:09 AM IST

इंग्लैंड के हाथों बुधवार को न्‍यूजीलैंड की हार के साथ पाकिस्तान का विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया। इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।


मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के विश्व कप इतिहास को बदला है। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

न्यूजीलैंड के पास अभी भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान की हार की दुआ करनी होगी और अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना भी है तो उसे बांग्लादेश को विशाल अंतर से हराना होगा तभी वह कीवी टीम को पीछे छोड़ अंतिम-4 में पहुंचेगी।

दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है। नेट रन रेट के गणित ने पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप के सफर को लगभग समाप्त कर दिया है।

पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच पांच जुलाई को बांग्लादेश से लॉर्डस में खेलना है और उसके पास अब करने को कुछ नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड की आज की हार ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया है। अब समीकरण के लिहाज से देखा जाए तो पाक के सामने यह स्थिति है :

  • 350 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 311 रन से हराये।
  • 400 रन बनाकर बांग्लादेश को 316 रन से हराये।
  • 450 रन बनाकर बंगलादेश को 321 रन से हराये।
  • यदि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो पाकिस्तान बिना गेंद फेंके ही बाहर हो जाएगा।

समय लाइव डेस्क/एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment