विश्व कप : कमजोर अफगानिस्तान पर संघर्षपूर्ण जीत से पाक की उम्मीद कायम

Last Updated 30 Jun 2019 05:56:39 AM IST

सातवें नंबर के बल्लेबाज इमाद वसीम की नाजुक मौके पर खेली गयी नाबाद 49 रन की निर्णायक पारी की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की कड़ी चुनौती पर शनिवार को तीन विकेट की जीत से काबू पाते हुए आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।


विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मुबारकबाद देते साथी।

पाकिस्तान ने कसी हुयी गेंदबी करते हुए अफगानिस्तान नौ विकेट पर 227 रन पर रोका लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में उसके पसीने छूट गए। पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 156 रन पर गंवा दिए थे  लेकिन वसीम ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम की उम्मीदों को कायम रखने वाली जीत दिला दी। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाये। वसीम ने 54 गेंदों पर नाबाद 49 रन में पांच चौके लगाए। पाकिस्तान ने अपने सातवां विकेट 206 के स्कोर पर गंवाया लेकिन वहाब रियाज ने आने के साथ ही चौका और छक्का लगाकर मैच पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन की जरूरत थी।

आखिरी ओवर अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब डालने उतरे। अफगानिस्तान ने इस ओवर में रनआउट का मौका गंवाया और मैच उसके हाथ से निकल गया। इमाद ने चौथी गेंद पर चौका मारकर जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी।रियाज नौ गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी यह पारी भी वसीम जितनी महत्वपूर्ण रही। पाकिस्तान की आठ मैचों में यह चौथी जीत है और वह नौ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला पांच जुलाई को बांग्लादेश के साथ होना है और तब तक उसे दूसरी टीमों के मैचों के परिणामों पर नजर रखनी होगी। वसीम को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

अफगानिस्तान :
रहमत शाह का. बाबर बो. वसीम    35
गुलबदीन नायब का. सरफराज बो. आफरीदी    15
हशमतुल्लाह शाहिदी का. वसीम बो. आफरीदी     00
इकरम अली खिल का. हफीज बो. वसीम     24
असगर अफगान बो. शादाब      42
मोहम्मद नबी का आमिर बो. रियाज     16
नजीबुल्लाह जादरान बो. आफरीदी    42
शमीउल्लाह शिनवारी नाबाद     19
राशिद खान का. फखर बो. आफरीदी     08
हामिद हसन बो. रियाज    01
मुजीब उर रहमान नाबाद     07
अतिरिक्त :     18
कुल (50 ओवर में नौ विकेट पर)            227
विकेट पतन : 1/27, 2/27, 3/57, 4/121, 5/125, 6/167, 7/202, 8/210, 9/219
गेंदबाजी : वसीम 10-0-48-2, आमिर  10-1-41-0, आफरीदी 10-0-47-4, हफीज 2-0-10-0, रियाज 8-0-29-2, शादाब 10-0-44-1
पाकिस्तान पारी :
फखर जमां पगबाधा मुजीब     00
इमाम उल हक स्टं इकरम बो नबी     36
बाबर आजम बो नबी     45
मोहम्मद हफीज का हशमतुल्लाह बो मुजीब     19
हारिस सोहेल  पगबाधा राशिद खान     27
सरफराज अहमद  रन आउट     18
इमाद वसीम नाबाद     49
शादाब खान  रन आउट     11
वहाब रियाज नाबाद     15
अतिरिक्त :      10
कुल : (49.4 ओवर में सात विकेट पर)         230
विकेट पतन: 1-0, 2-72, 3-81, 4-121, 5-142, 6-156, 7-206     गेंदबाजी :
मुजीब उर रहमान 10-1-34-2, हामिद हसन 2-0-13-0, गुलबदिन नायब 9.4-0-73-0
मोहम्मद नबी 10-0-23-2, राशिद खान 10-0-50-1 समीउल्लाह शिनवारी 8-0-32-0

एजेंसी
लीड्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment