ऑलराउंडर शाकिब का बड़ा बयान, कहा- भारत को हरा सकता है बांग्लादेश

Last Updated 25 Jun 2019 11:57:51 AM IST

स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन का मानना है कि बांग्लादेश में भारत को हराने का माद्दा है लेकिन उसे खिताब की प्रबल दावेदार टीम को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।


स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन (फाइल फोटो)

शाकिब ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया और पांच विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से मात दी। अब उसे भारत (2 जुलाई) और पाकिस्तान (5 जुलाई) को हराना होगा ताकि सेमीफाइनल में पहुंच सके।      

शाकिब ने कहा, ‘‘भारत शीर्ष टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार है। उसे हराना आसान नहीं होगा लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव से मदद मिलेगी। हमें भारत को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हम उसे हरा सकते हैं।’’      
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा, ‘‘हमें पता है कि वे स्पिनरों को बखूबी खेलते हें। लेकिन हम भी स्पिन के महारथी हैं और यह अफगानिस्तान के खिलाफ साबित हो गया।’’      

भारत के लिये 15 टेस्ट और 69 वनडे खेल चुके जोशी ने कहा, ‘‘हमने सीमित ओवरों के प्रारूप में दिखा दिया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है। हम आयरलैंड में जीते, वेस्टइंडीज को हराया और पिछले तीन साल में कई बार भारत को हराने के करीब पहुंचे।’’

एएफपी
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment