विश्व कप 2019 : शाकिब-रहीम ने दिलाई बांग्लादेश को जीत

Last Updated 25 Jun 2019 06:16:19 AM IST

शाकिब अल हसन ने अर्धशतक और पांच विकेट का अनोखा डबल बनाया जबकि मुशफिकुर रहीम ने बड़ी अर्धशतकीय पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने सोमवार को यहां अफगानिस्तान को 62 रन से शिकस्त देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों जीवंत बनाए रखा।


अफगानिस्तान के राशिद खान को आउट करने पर साकिब को बधाई देते मुशफिकुर।

शाकिब किसी एक विश्व कप में 400 से अधिक रन और दस या इससे अधिक विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर भी बने।
बांग्लादेश ने रहीम (87 गेंदों पर 83 रन) और शाकिब (69 गेंदों पर 51 रन) के अर्धशतकों की बदौलत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने पर सात विकेट पर 262 रन बनाए। शाकिब ने बाद में गेंदबाजी में अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दस ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए तथा अफगानिस्तान को 47 ओवर में 200 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश की यह सात मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे उसके सात अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है।

पिच धीमा खेल रही थी और ऐसे में रन बनाना आसान नहीं था। अफगानिस्तान के आफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (39 रन देकर तीन) ने भी बल्लेबाजों को बांधे रखा लेकिन राशिद खान (दस ओवर में 52 रन) प्रभाव नहीं छोड़ पाए। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों में समीउल्लाह शिनवारी ने नाबाद 49 और कप्तान गुलबदीन नायब ने 47 रन बनाए। नायब खुद पारी का आगाज करने के लिए उतरे। उन्होंने रहमत शाह (24) के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई लेकिन स्पिनरों के आक्रमण पर आने के बाद उनकी परेशानी शुरू हो गई। रहमत ने शाकिब के पहले ओवर में ही विकेट गंवाया।
शाकिब ने इसके बाद नायब और मोहम्मद नबी (शून्य) को तीन गेंद के अंदर आउट करके अफगानिस्तान को करारे झटके दिए। इस बीच मोसादेक हुसैन (25 रन देकर एक) ने हशमुतुल्लाह शाहिदी (11) को स्टंप आउट कराया। शाकिब ने आफ साइड पर मजबूत क्षेत्ररक्षण लगाया और नायब को शार्ट कवर पर कैच कराकर उन्हें अर्धशतक तक नहीं पहुंचने दिया। इसके बाद उन्होंने नबी के बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकालकर गिल्लियां बिखेरी। शाकिब ने अशगर अफगान (20) के रूप में अपना चौथा विकेट लिया जिन्होंने गेंद हवा में लहराई। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे स्पैल में आकर शिनवारी और नजीबुल्लाह जादरान (23) के बीच 56 रन की साझेदारी तोड़ी।
बांग्लादेश -
लिट्टन दास का. शाहिदी बो. मुजीब     16
तमीम इकबाल बो. नबी     36
शाकिब अल हसन पगबाधा बो. मुजीब     51
मुशफिकुर रहीम का. नबी बो. दौलत जादरान     83
सौम्य सरकार पगबाधा बो. मुजीब     03
महमुदुल्लाह का. नबी बो. नायब     27
मोसादेक हुसैन बो. नायब     35
मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद)    02
अतिरिक्त -    09
कुल - (50 ओवर में सात विकेट पर)     262
विकेटपतन - 1/23, 2/82, 3/143, 4/151, 5/207, 6/251, 7/262
गेंदबाजी - मुजीब 10-0-39-3, दौलत जादरान 9-0-64-1, नबी 10-0-44-1, नायब 10-1-56-2, राशिद 10-0-52-0, रहमत शाह 1-0-7-0
अफगानिस्तान -
गुलदबीन नायब का. लिट्टन बो. शाकिब     47
रहमत शाह का. तमीम बो. शाकिब     24
हशमुतुल्लाह शाहिदी स्टंप रहीम बो. मोसादेक     11
अशगर अफगान का. सब शब्बीर बो. शाकिब     20
मोहम्मद नबी बो. शाकिब     00
समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद)    49
इकराम अलीखिल रन आउट     11
नजीबुल्लाह जादरान स्टंप रहीम बो. शाकिब     23
राशिद खान का. मुर्तजा बो. मुस्ताफिजुर     02
दौलत जादरान का. रहीम बो. मुस्ताफिजुर     00
मुजीब उर रहमान बो. सैफद्दीन     00
अतिरिक्त -     13
कुल - (47 ओवर में सभी आउट)     200
विकेटपतन - 1/49, 2/79, 3/104, 4/104, 5/117, 6/132, 7/188, 8/191, 9/195
गेंदबाजी - मशरफे मुर्तजा 7-0-37-0, मुस्ताफिजुर 8-1-32-2, सैफुद्दीन 8-0-33-1, शाकिब अल हसन 10-1-29-5, मेहदी हसन 8-0-37-0, मोसादेक 6-0-25-1

 

भाषा
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment