विश्वकप : आस्ट्रेलियाई ओपनर ने खेली 166 रन की पारी, बांग्लादेश को 48 रन से हराया
ओपनर डेविड वार्नर (166) के शानदार विस्फोटक शतक और उस्मान ख्वाजा (89) तथा कप्तान आरोन फिंच (53) के बेहतरीन अर्धशतकों से मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को बृहस्पतिवार को 48 रन से हराकर आईसीसी विश्व कप की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
![]() नाटिघंम : बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाने पर हवा में उछलते डेविड वार्नर। |
आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 381 रन का विशाल स्कोर बनाया। अपनी पारी में 174 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्के जड़ने वाले वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
बांग्लादेश के लिए लक्ष्य पहाड़नुमा था लेकिन उसने सराहनीय संघर्ष करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 333 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने 97 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाकर अपनी टीम की हार को सम्मान दिया। मुशफिकुर का यह सातवां और विश्व कप में पहला शतक था। आस्ट्रेलिया की छह मैचों में यह पांचवीं जीत थी। बांग्लादेश को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में पांच अंक हैं। बांग्लादेश की इस हार से उम्मीदें धूमिल पड़ गई हैं और उसे अपने शेष तीन मैच जीतने होंगे।
आस्ट्रेलियाई पारी में 49 ओवर के बाद बारिश आई और कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई और 50 ओवर पूरे किए गए। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज वार्नर और फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
कप्तान फिंच ने अपनी 53 रन की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। फिंच की पारी को सौम्य सरकार ने रूबेल हुसैन के हाथों कैच कराकर खत्म कर दिया। फिंच के आउट होने के बाद वार्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ आस्ट्रेलियाई पारी को मजबूती दी और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 192 रन की बड़ी साझेदारी की। ख्वाजा ने 72 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 89 रन बनाए। वार्नर का विकेट 44.2 ओवर में 313 के स्कोर पर गिरा। वार्नर को सौम्य ने रूबेल के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। वार्नर ने इस विश्व कप का सर्वाधिक स्कोर बनाया। ख्वाजा को भी सौम्य ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया।
ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर उतरते ही तूफानी पारी खेलते हुए 10 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के उड़ाकर 32 रन बनाए। हालांकि उन्हें रूबेल ने रन आउट कर उनकी पारी को समाप्त कर दिया। स्टीवन स्मिथ आज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और एक रन के स्कोर पर मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें पगबाधा कर दिया। मार्कस स्टोयनिस ने 11 गेंदों में दो चौके लगाकर नाबाद 17 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने आठ गेंदों की अपनी पारी में एक चौका जड़कर नाबाद 11 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने आठ ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मुस्ताफिजुर ने नौ ओवर में 69 रन लुटाकर एक विकेट लिया।
बांग्लादेश के लिए ओपनर तमीम इकबाल ने 74 गेंदों में छह चौकों की मदद से 62 रन, शाकिब अल हसन ने 41 गेंदों में चार चौकों के सहारे 41 रन, महमूदुल्लाह ने 50 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 रन और लिटन दास ने 20 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कोल्टर नाइल ने 58 रन देकर दो विकेट, मिशेल स्टार्क ने 55 रन पर दो विकेट और मार्कस स्टॉयनिस ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि एडम जम्पा को एक विकेट मिला।
आस्ट्रेलिया -
वार्नर का. रूबेल हुसैन बो. सौम्य सरकार 166
फिंच का. रूबेल हुसैन बो सौम्य सरकार 53
ख्वाजा का. मुश्फिकर बो. सौम्य सरकार 89
ग्लेन मैक्सवेल रन आउट (रूबेल हुसैन) 32
मार्कस स्टोइनिस (नाबाद) 17
स्टीव स्मिथ पगबाधा बो. मुस्तफिजुर रहमान 01
एलेक्स कैरी (नाबाद) 11
अतिरिक्त - 12
कुल - (50 ओवर में पांच विकेट पर) 381
विकेटपतन - 1/121, 2/313, 3/352, 4/353, 5/354, गेंदबाजी - मशरफी मुर्तजा 8-0-56-0, मुस्तफिजुर रहमान 9-0-69-1, शाकिब अल हसन 6-0-50-0, रूबेल हुसैन 9-0-83-0, मेहदी हसन 10-0-59-0, सौम्य सरकार 8-0-58-3
बांग्लादेश -
तमीम इकबाल बो. स्टार्क 62
सौम्य सरकार रन आउट 10
शाकिब अल हसन का. वार्नर बो. स्टोइनिस 41
मुशफिकुर रहीम (नाबाद) 102
लिटन दास पगबाधा बो. जंपा 20
महमूदुल्लाह का. कमिंस बो. कूल्टर नाइल 69
शब्बीर रहमान बो. कूल्टर नाइल 00
मेहदी हसन मिराज का. वार्नर बो. स्टार्क 06
मशरेफी मुर्तजा का. मैक्सवेल बो. स्टोइनिस 06
अतिरिक्त - 17
कुल - (50 ओवर में आठ विकेट पर) 333
विकेटपतन - 1/23, 2/102, 3/144, 4/175, 5/302, 6/302, 7/323, 8/333
गेंदबाजी - स्टार्क 10-0-56-2, कमिंस 10-1-65-0, मैक्सवेल 3-0-25-0, कूल्टर नाइल 10-0-58-2, स्टोइनिस 8-0-54-2, जंपा 9-0-68-1
| Tweet![]() |