सरफराज पर शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को ठहराया कसूरवार

Last Updated 17 Jun 2019 03:41:04 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप में भारत से मिली 89 रन से हार के लिये सरफराज अहमद की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को कसूरवार ठहराया।


फाइल फोटो

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक कैसे हो सकता है। सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं। आपको पता होना चाहिये कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है।’’      

उन्होंने कहा कि टॉस जीतना अहम था लेकिन सरफराज को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये थी। उन्होंने कहा, ‘‘आप टॉस जीतकर आधा मैच तो वही जीत गए लेकिन उसके बाद क्या किया। आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाये। बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना प्रबंधन।’’      

शोएब ने कहा, ‘‘आप लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाते। 1999 में टीम में इंजमाम, युसूफ, सईद अनवर, शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज थे लेकिन 227 रन नहीं बना सके। यह जोखिम लेना ही नहीं चाहिये था।’’
 

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment