पाक के खिलाफ करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : कोहली

Last Updated 14 Jun 2019 06:18:23 AM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना फोकस पाकिस्तान के खिलाफ अगले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर करते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।


भारतीय कप्तान विराट कोहली (file photo)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण एक भी गेंद डाले बगैर रद्द हो गया। अब भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से खेलना है।  कोहली ने अगले मैच के बारे में कहा ,‘बरसों से हमारे मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहे हैं। दुनिया भर में लोगों को इसमें रुचि रहती है और इतने बड़े मैच का हिस्सा होना फख्र की बात है। इसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि हमारी मानसिक तैयारी पूरी है। मैदान पर जाकर रणनीति पर अमल करना है।’ सरहद के आर पार दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों को इस मैच का पूरी शिद्दत से इंतजार है। कोहली ने कहा, ‘मैदान पर उतरते ही सब कुछ शांत हो जाता है। बाहर से माहौल पहली नजर में डराने वाला दिखे लेकिन भीतर ऐसा कुछ नहीं है। हम अपनी रणनीति पर अमल करेंगें।’  अंगूठे की चोट के शिकार शिखर धवन के बारे में उन्होंने कहा ,‘शिखर कुछ सप्ताह प्लास्टर में रहेगा। उसके बाद आकलन किया जायेगा। वह दूसरे चरण और सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेगा। हम उसे यहीं रखना चाहते थे।

कप्तान ने कहा, इस तरह मैच रद्द होना निराशाजनक
इस बीच बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें इस तरह मैच रद्द हो जाने पर निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह मैच रदद होना निराशाजनक है।

मैच रद्द होने से कोई आश्चर्य नहीं : विलियम्सन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भारत के खिलाफ विश्वकप मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है।
विलियम्सन ने मैच रद्द होने के बाद कहा, ‘हम पिछले चार दिनों से यहां हैं और हमें सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। इसलिए मैच रद्द होने से हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। हालांकि यह आदर्श स्थिति नहीं है।’
कीवी कप्तान ने साथ ही कहा कि उनकी टीम को अब छह दिन का ब्रेक मिलेगा जिससे वे अगले मैच की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि टिम साउदी और हेनरी निकोल्स अपनी चोटों से अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के साथ हमारा अगला मुकाबला है जो एक अच्छी टीम है और उनके खिलाफ खेलते हुए हमें अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होना होता है।’

भाषा/वार्ता
नाटिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment