वार्नर के शतक से आस्ट्रेलिया ने पाक को पीटा

Last Updated 13 Jun 2019 05:57:25 AM IST

ओपनर डेविड वार्नर (107) के शानदार शतक और उनकी कप्तान आरोन फिंच (82) के साथ 146 रन की ओप¨नग साझेदारी के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (33 रन पर तीन विकेट) और मिशेल स्टार्क के एक ओवर में दो विकेट की बदौलत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आईसीसी विश्वकप के मुकाबले में बुधवार को 41 रन से पीट दिया।


डेविड वार्नर शतक जमाने के बाद खुशी की मुद्रा में।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद वापसी करते हुए 49 ओवर में 307 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को 45.4 ओवर में 266 रन पर निपटा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैचों में यह तीसरी जीत है।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 रन पर पांच विकेट झटके लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आमिर की मेहनत पर पानी फेर दिया। इमाम उल हक़ ने 53, बाबर आजम ने 30, मोहम्मद हफीज ने 46, वहाब रियाज ने 45, कप्तान सरफराज अहमद ने 40 और हसन अली ने 32 रन बनाये लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कमिंस ने फखर जमान (शून्य), इमाम उल हक़ और शोएब मालिक (शून्य) को आउट किया।

केन रिचर्डसन ने आसिफ अली और हसन अली के विकेट लिए। नाथन कोल्टर नाइल ने बाबर आजम को निपटाया जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने हफीज को आउट लिया। लेकिन इसके बाद सरफराज और वहाब रियाज ने आठवें विकेट के लिए 64 रन की जबरदस्त साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के माथे पर पसीना ला दिया। ऐसे समय में मिशेल स्टार्क ने रियाज को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

आस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर का इमाम उल-हक बो आफरीदी 107
आरोन फिंच का हफीज बो आमिर      82
स्टीवन स्मिथ का आसिफ बो हफीज      10
ग्लेन मैक्सवेल बो आफरीदी      20
शॉन मार्श का शोएब बो आमिर       23
उस्मान ख्वाजा का रियाज बो आमिर       18
एलेक्स कैरी पगबाधा बो आमिर       20
नाथन कोल्टर नाइल का सरफराज बो रियाज      02 
पैट कमिंस का सरफराज बो हसन        02
मिशेल स्टार्क का शोएब बो आमिर        03
केन र्रिचडसन अविजित       01
अतिरिक्त :     19
कुल : (49 ओवर में सभी आउट)     307
विकेट पतन : 1/146, 2/189, 3/223, 4/242, 5/277, 6/288, 7/299, 8/302, 9/304, 10/307, गेंदबाजी : आमिर 10-2-30-5, आफरीदी  10-0-70-2, हसन 10-0-67-1, रियाज  8-0-44-1, हफीज 7-0-60-1, शोएब  4-0-26-0
पाकिस्तान :
इमाम उल हक का कैरी बो कमिंस    53
फखर जमां का र्रिचडसन बो कमिंस    00
बाबर आजम का र्रिचडसन बो कूल्टर नाइल    30
मोहम्मद हफीज का स्टार्क बो फिंच    46
सरफराज अहमद रनआउट    40
शोएब मलिक का कैरी बो कमिंस    00
आसिफ अली का कैरी बो र्रिचडसन     05
हसन अली का ख्वाजा बो र्रिचडसन    32
वहाब रियाज का कैरी बो स्टार्क    45
मोहम्मद आमिर बो स्टार्क    00
शाहीद आफरीदी नाबाद    00
अतिरिक्त :    14
कुल (45.4 ओवर में सभी आउट)     266
विकेट पतन : 1/2, 2/56, 3/136, 4/146, 5/147, 6/160, 7/200, 8/264, 9/265, 10/266, गेंदबाजी : पैट कमिंस 10-0-33-3, मिचेल स्टार्क 9-1-43-2, केन र्रिचडसन 8.4-0-62-2, नाथन कूल्टर नाइल 9-0-53-1, ग्लैन मैक्सवेल 7-0-58-0, आरोन फिंच 2-0-13-1

वार्ता
टांटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment