आज होगी आईसीसी विश्व कप की शुरुआत, जानें खास बातें

Last Updated 30 May 2019 10:45:02 AM IST

आईसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट विश्व कप 2019 की आज से औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा।


वर्ल्ड कप का आज होगा शंखनाद,

विश्व कप में 10 देशों की टीमें भाग ले रही है जिसमें आज पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम की अगुवाई इयोन मोर्गन कर रहे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है।

इससे पहले कल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने सभी देशों के कप्तानों से मुलाकात की थी. लंदन मॉल में कल ही उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया था।

साल 1992 के बाद पहली बार विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा। पांच मैचों के बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और 14 जुलाई को फाइनल होगा। भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

आइए जानते हैं क्रिकेट विश्व कप 2019 की कुछ खास बातें...

  • आईसीसी विश्व कप के 12वें संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होकर 14 जुलाई तक किया जाएगा।
  • यह पांचवां मौका है जब इंग्लैंड में विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में इंग्लैंड मेजबानी कर चुकाहै।
  • क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्डस के ऐतिहासिक मैदान पर पांचवीं बार खेला जाएगा विश्व कप फाइनल
  • टूर्नामेंट में कुल दस टीमें ले रही हैं हिस्सा।
  • 11 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे मैच।
  • 46 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 45 लीग मैच जबकि दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा।
  • प्रत्येक टीम को नौ लीग मैच खेलने हैं शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
  • राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे मैच यानी प्रत्येक टीम हर टीम से मैच खेलेगी।
  • टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ डॉलर है, जो पिछले विश्व कप से 25 प्रतिशत अधिक है।
  • विजेता टीम को मिलेंगे 40 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपए)।
  • उपविजेता टीम को मिलेंगे 20 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपए)।
  • दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (40 साल) हैं टूर्नामेंट के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी जबकि अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान (18 साल) टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी है।
  • कुल 150 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा जिसमें 81 का यह पहला विश्व कप होगा।
  • महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा और डेल स्टेन जैसे महान खिलाड़ियों का यह अंतिम विश्व कप है।
  • न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल एक मात्र खिलाड़ी हैं जो विना वनडे मैच खेले विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment