राहुल, धोनी के शतक, भारत जीता

Last Updated 29 May 2019 04:54:28 AM IST

केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतकों से विश्व कप से पहले मध्यक्रम को लेकर आस्त होने वाले भारत ने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 95 रन से हराकर क्रिकेट महाकुंभ से पहले मनोबल बढाने वाली जीत दर्ज की।


कार्डिफ में अभ्यास मैच में बंगलादेश के खिलाफ शॉट मारते हुए महेंद्र सिंह धोनी।

राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए और चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत किया। धोनी ने 78 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल हैं। इन दोनों पांचवें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी करके भारत को चार विकेट पर 102 रन की संकटपूर्ण स्थिति से उबारकर सात विकेट पर 359 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से मुशफिकुर रहीम (90) और लिट्टन दास (73) ही टिककर खेल पाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश के केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। जसप्रीत बुमराह (25 रन देकर दो) ने शुरू में लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाए जबकि इसके बाद युजवेंद्र चहल (55 रन देकर तीन) ने लिट्टन को धोनी के हाथों स्टंप आउट करके मुशफिकुर के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी। चहल ने इसके बाद मोहम्मद मिथुन को अगली गेंद पर पगबाधा किया। कुलदीप यादव (47 रन देकर तीन) ने पहले महमुदुल्लाह (नौ) की गिल्लियां बिखेरी तथा बाद में मुशफिकुर और मोसादिक हुसैन को लगातार गेंदों पर आउट किया। धोनी और दिनेश कार्तिक ने बारी-बारी से विकेटकीपर की भूमिका निभाई। पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हारने वाले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होने वाले मैच से पूर्व मनोबल बढाने वाली जीत दर्ज की लेकिन शिखर धवन (एक), रोहित शर्मा (19) और कप्तान विराट कोहली (47) की दूसरे मैच में नाकामी चिंता का विषय हो सकती है।
भारत -
रोहित शर्मा बो. रूबेल हुसैन     19
शिखर धवन पगबाधा बो. मुस्ताफिजुर     01
विराट कोहली बो. मोहम्मद सैफुद्दीन     47
केएल राहुल बो. शब्बीर रहमान     108
विजय शंकर का. मुशफिकुर बो. रूबेल हुसैन     02
महेंद्र सिंह धोनी बो. शाकिब अल हसन     113
हार्दिक का. शब्बीर बो शाकिब अल हसन     21
दिनेश कार्तिक (नाबाद)    07
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    11
अतिरिक्त -    30
कुल - (50 ओवर में सात विकेट पर)     359
विकेटपतन - 1/5, 2/50, 3/83, 4/102, 5/266, 6/325, 7/348
गेंदबाजी - मुस्ताफिजुर रहमान 8-0-43-1, मशरेफी मुर्तजा 6-2-23-0, मोहम्मद सैफुद्दीन 6-1-27-1, रूबेल हुसैन 8-0-62-2, अबू जायद 3-0-41-0, शाकिब अल हसन 6-0-58-2, मेहदी हसन 5-0-40-0, मोसादेक हुसैन 3-0-32-0 शब्बीर रहमान 5-0-30-1
बांग्लादेश -
लिट्टन दास स्टंप धोनी बो. चहल     73
सौम्य सरकार का. कार्तिक बो. बुमराह     25
शाकिब अल हसन बो. बुमराह     00
मुशफिकुर रहीम बो. कुलदीप     90
मोहम्मद मिथुन पगबाधा बो. चहल     00
महमुदुल्लाह बो. कुलदीप     09
शब्बीर रहमान बो. जडेजा     07
मोसादिक हुसैन स्टंप कार्तिक बो. कुलदीप     00
मोहम्मद सैफुद्दीन का. कुलदीप बो. चहल     18
मेहदी हसन रन आउट     27
रूबेल हुसैन (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    15
कुल - (49.3 ओवर में सभी आउट)     264
विकेटपतन - 1/49, 2/49, 3/169, 4/169, 5/191, 6/216, 7/216, 8/216, 9/262
गेंदबाजी - शमी 4-0-22-0, बुमराह 5-0-25-2, भुवनेश्वर 5-0-19-0, कुलदीप 10-0-47-3, शंकर 6-0-46-0, चहल 10-0-55-3, जडेजा 9.3-0-40-1

भाषा
कार्डिफ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment