IPL: चौथी बार खिताब के लिए भिड़ेंगे चेन्नई और मुंबई

Last Updated 11 May 2019 03:36:11 PM IST

आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस रविवार को होने वाले टूर्नामेंट के 12वें संस्करण के फाइनल में चौथी बार खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगी।


IPL: चौथी बार खिताब के लिए भिड़ेंगे चेन्नई-मुंबई (फाइल फोटो)

चेन्नई और मुंबई आईपीएल में तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और दोनों की नजरें चौथी बार खिताब पर हैं। आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल कप्तानों चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई के रोहित शर्मा एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए कमर कस चुके हैं। टूर्नामेंट के लीग चरण में मुंबई चोटी और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थीं।

दोनों टीमों के बीच पहले क्वालीफायर में मुकाबला हुआ था जिसमें मुंबई ने जीत हासिल की थी। चेन्नई ने दूसरे क्वालीफायर में कल विशाखपत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आठवीं बार फाइनल में जगह बनायीं थी। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में जगह बनायीं थी और उसने 2010, 2011 तथा 2018 में खिताब जीता था।
     
दूसरी तरफ मुंबई का यह पांचवां फाइनल है। मुंबई ने इससे पहले 2010, 2013, 2015 और 2017 के फाइनल में जगह बनायी थी और उसने 2013, 2015 तथा 2017 में खिताब जीता था।

चेन्नई और मुंबई इससे पहले 2010, 2013 और 2015 के फाइनल में भिड़े थे जिसमें चेन्नई ने 2010 में और मुंबई ने 2013 तथा 2015 में खिताबी जीत हासिल की थी । मुंबई ने अपना आखिरी खिताब 2017 में पुणे को हराकर जीता था जबकि चेन्नई ने 2018 में हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था।
         
दोनों टीमों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके बीच विस्फोटक खिताबी मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। दोनों के बीच पहले क्वालीफायर में मुंबई ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। मुंबई ने चेन्नई में पहले क्वालीफायर में छह विकेट से हराया था। मुंबई की चेन्नई पर चेन्नई में यह लगातार पांचवीं जीत थी। लीग मैचों में मुंबई ने चेन्नई को मुंबई में 37 रन से और फिर चेन्नई को उसी के मैदान में 46 रन से हराया था।

पहले क्वालीफायर में मुंबई ने अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की नाबाद 71 रन की बेहतरीन पारी के दम पर चेन्नई को 6 विकेट से हराया था। मुंबई ने चेन्नई को चार विकेट पर 131 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाकर जीत अपने नाम की थी।

दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनरों फाफ डू प्लेसिस (50) तथा शेन वाटसन (50) के शानदार अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया था। चेन्नई ने दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के दो-दो विकेट की बदौलत दिल्ली को नौ विकेट पर 147 के स्कोर पर रोकने के बाद 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

आईपीएल-12 का फाइनल धोनी और रोहित की कप्तानी के साथ-साथ दोनों टीमों के स्पिनरों का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने में उनके स्पिनरों का अहम योगदान रहा है। चेन्नई के लेग स्पिनर इमरान ताहिर 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने में दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबादा के 25 विकेट से आगे निकलने और सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप अपने नाम करने के लिए दो विकेट की जरूरत है।

चेन्नई के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी पुरानी टीम मुंबई को करारा जवाब देने के लिए तैयार होंगे। 11 सत्र तक मुंबई की तरफ से खेलने वाले हरभजन को मुंबई ने इस बार रिटेन नहीं किया था और नीलामी में हरभजन को चेन्नई ने खरीदा था। धोनी ने इस सत्र में हरभजन को मारक अस्त्र के रूप में पेश किया है जो 16 विकेट ले चुके हैं।

चेन्नई के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 15 विकेट हासिल किये हैं। तीनों स्पिनर अब तक 55 विकेट ले चुके हैं। चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 19 विकेट हासिल किये हैं। चेन्नई की चौथी बार खिताबी उम्मीद का दारोमदार इन चारों गेंदबाजों पर रहेगा।

गत चैंपियन चेन्नई को बल्लेबाजी में अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों फाफ डू प्लेसिस, शेन वाटसन, कप्तान धोनी, सुरेश रैना और अंबाटी रायुडू से उम्मीदें रहेंगी कि वे अच्छा स्कोर बनाएं या फिर लक्ष्य का सफल पीछा करें। डू प्लेसिस और वाटसन ने दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतक बनाये थे। धोनी इस सा में अब तक 414 रन, रैना 375 रन, डू प्लेसिस 370 रन, वाटसन 318 रन और रायुडू 281 रन बना चुके हैं।

चौथे खिताब की तलाश में लगी मुंबई टूर्नामेंट में शुरूआती लड़खड़ाहट के बाद अपने रंग में आ चुकी है। उसने लीग दौर के आखिरी चरण और पहले क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी मुंबई का सबसे प्रबल पक्ष है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर का तोड़ इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज के पास दिखाई नहीं दिया है। बुमराह के साथ साथ श्रीलंका के यॉर्करमैन लसित मलिंगा पूरी फॉर्म के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।

बुमराह ने 17 विकेट और मलिंगा ने 15 विकेट हासिल किये हैं। टीम के तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पांड्या ने अब तक 14 विकेट लिए हैं। मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 12 और लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 11 विकेट लिए हैं।

पहले क्वालीफायर में चाहर ने 14 रन पर दो विकेट और क्रुणाल ने 21 रन पर एक विकेट लिया था। टीम में ऑफ स्पिनर जयंत यादव भी हैं जिन्होंने पहले क्वालीफायर ने 25 रन पर एक विकेट लिया था। इन तीन स्पिनरों ने पहले क्वालीफायर में चेन्नई को छोटे स्कोर पर रोक दिया था।

बल्लेबाजी में मुंबई का दारोमदार कप्तान रोहित, क्वालीफायर में मैच विजयी नाबाद 71 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डी कॉक और कीरोन पोलार्ड पर निर्भर करेगा। डी कॉक अब तक 500 रन, सूर्यकुमार 409 रन, रोहित 390 रन, हार्दिक 386 रन और पोलार्ड 238 रन बना चुके हैं।

भारत की विश्व कप टीम के दो सदस्य धोनी और रोहित की कप्तानी भी खिताब का फैसला करेगी और धोनी पहले क्वालीफायर में मिली हार का बदला चुकाना चाहेंगे।
 

 

वार्ता
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment