सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत से राजस्थान की उम्मीदें कायम

Last Updated 28 Apr 2019 06:19:06 AM IST

अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को सात विकेट से हराकर आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी हल्की सी उम्मीदों को कायम रखा।


जयपुर : राजस्थान रॉयल्स के लिए उपयोगी पारी खेलते संजू सैमसन।

लेकिन इस मैच के परिणाम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम हो गयी है।
राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ हैदराबाद को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में भी 10 अंक हैं। इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास अभी तीन मैच बाकी हैं और वह तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकता है। राजस्थान को अपने शेष दोनों मैच जीतने हैं और साथ ही बाकी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी है।
हैदराबाद ने मनीष पांडेय (61) के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि राजस्थान ने अजिंक्या रहाणे 39, लियाम लि¨वगस्टोन 44, संजू सैमसन नाबाद 48 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 22 की उपयोगी पारियों से 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर खुद को मुकाबले में बनाये रखने वाली जीत हासिल कर ली। रहाणे ने 34 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि लि¨वगस्टोन ने 26 गेंदों पर 44 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए। सैमसन ने 32 गेंदों पर नाबाद 48 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : उनादकट)
सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर का स्मिथ बो थॉमस    37
केन विलियम्सन बो श्रेयस    13
मनीष पांडेय का सैमसन बो श्रेयस    61
विजय शंकर का उनादकट बो आरोन    08
शाकिब अल हसन का श्रेयस बो उनादकट    09
दीपक हुडा का एंड बो उनादकट    00
रिद्धिमन साहा का सैमसन बो थॉमस    05
रशीद खान नाबाद    17
भुवनेश्वर का उनादकट बो आरोन    01
सिद्धार्थ कौल नाबाद    00
अतिरिक्त :     09
कुल (20 ओवर में आठ विकेट पर)      160
विकेटपतन : 1/28, 2/103,  3/121, 4/125, 5/127, 6/137, 7/137, 8/147
गेंदबाजी : वरुण आरोन 4-0-36-2, ओशाने थॉमस 4-0-28-2, श्रेयस गोपाल 4-0-30-2, जयदेव उनादकट 4-0-26-2, रियान पराग 3-0-24-0, स्टुअर्ट बिन्नी 1-0-10-0
राजस्थान रॉयल्स  :
अजिंक्य रहाणे का वार्नर बो शाकिब    39
लियाम लिविंगस्टोन का साहा बो रशीद    44
संजू सैमसन नाबाद    48
स्टीव स्मिथ का कौल बो खलील    22
एस्टन टर्नर नाबाद    03
अतिरिक्त :    05
कुल (19.1 ओवर में, तीन विकेट पर)    161
विकेट पतन : 1/78, 2/93, 3/148
गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार 4-0-22-0, शाकिब अल हसन 3.1-0-26-1, रशीद खान 4-0-30-1, खलील अहमद 4-0-33-1, सिद्धार्थ कौल 4-0-48-0

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment