भारतीय टीम सिर्फ विराट पर निर्भर नहीं: शास्त्री

Last Updated 18 Apr 2019 04:25:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने विकप जीतने के लिये कप्तान विराट कोहली पर अत्यंत निर्भरता से इंकार करते हुये कहा है कि पिछले पांच वर्षों के प्रदर्शन से स्पष्ट है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर आश्रित नहीं रही है।


भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम को आगे ले जाने के लिये अकेले विराट पर दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पिछले पांच वष्रों को देखें तो टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हमेशा शीर्ष दो या तीन पायदान पर रही है। पिछले पांच वर्षों में हमारी टीम नंबर एक टेस्ट टीम बनी और ट्वंटी 20 में शीर्ष तीन में रही। इस पायदान तक पहुंचने के लिये आप किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।’’
         
भारतीय कोच ने दुबई में एक वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा,‘‘ हमारी टीम का रिकार्ड निरंतर रहा है और आपको इस लय को बनाये रखने के लिये उसी तरह के खिलाड़यिों की जरूरत होती है। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।’’ भारतीय टीम 30 मई से आईसीसी विकप में विराट की कप्तानी में उतरेगी जो टीम के स्टार बल्लेबा भी हैं।



शास्त्री ने साथ ही विकप में 15 सदस्यीय के बजाय 16 सदस्यीय टीम होने की भी वकालत की। उन्होंने टीम चयन को लेकर कहा,‘‘ मैं कभी भी चयन में हस्तक्षेप नहीं करता। यदि मेरी कोई सोच होती है तो हम कप्तान को बताते हैं। जब आपको 15 खिलाड़ी ही चुनने हैं तो किसी को बाहर तो करना पड़ेगा। यह दुर्भाज्ञपूर्ण है, मैं तो 16 खिलाड़यिों का चयन करता। हमने यह काफी पहले आईसीसी से भी कहा था कि 15 के बजाय 16 सदस्यीय टीम होनी चाहिये।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment