रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खोला जीत का खाता

Last Updated 14 Apr 2019 06:27:24 AM IST

()। क्रिस गेल के 99 रनों की पारी पर भारी पड़ते हुए विराट कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) ने अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल-12 में आखिरकार पहली जीत दिला दी। बेंगलुरू ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया।


अर्धशतकीय पारी खेलते डिविलियर्स।

ट्वंटी-20 के बेताज बादशाह क्रिस गेल के बेहतरीन नाबाद 99 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाये। जवाब में बेंगलुरू ने 19.2 ओवर में दो विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया।

बेंगलुरू के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने बढ़िया बल्लेबाजी की। उन्होंने 53 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 67 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन टीम को जीत तक एबी डिविलियर्स ने पहुंचाया। उन्होंने 38 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाये।
इससे पहले 39 साल के गेल ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 64 गेंदों पर नाबाद 99 रन में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। गेल ने आईपीएल में अपना 27वां अर्धशतक बनाया और वह आईपीएल में अपना सातवां शतक बनाने से मा एक रन से दूर रह गए।

 

गेल आईपीएल में सुरेश रैना के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जो 99 रन पर नाबाद रहा। गेल के बाद पंजाब की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 18 रन रहा जो ओपनर लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने बनाया। मयंक अग्रवाल और सरफराज खान ने 15-15 रन बनाये। पंजाब की पूरी पारी गेल के मजबूत कन्धों पर टिकी रही। गेल ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन, मयंक के साथ दूसरे विकेट के लिए 20 रन, सरफराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 रन और मनदीप के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 60 रन जोड़े। राहुल ने अपने पारी में दो चौके और एक छक्का, मयंक ने एक चौका और एक छक्का, सरफराज ने एक चौका और एक छक्का तथा मनदीप ने एक चौका लगाया। बेंगलुरु की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 33 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 54 रन पर एक विकेट और मोईन अली ने 19 रन पर एक विकेट लिया।

 

वार्ता
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment