IPL-12 : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रन से हराया

Last Updated 07 Apr 2019 01:54:35 AM IST

मुंबई इंडियंस ने वेस्ट इंडीज के दो खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड (नाबाद 46) की विस्फोटक पारी और पहली बार आईपीएल में खेल रहे विंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ (12 रन पर 6 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-12 में शनिवार को 40 रन से हरा दिया।


अपनी ही गेंद पर कैच करते अलजारी जोसेफ। उन्होंने मैच छह विकेट लिये।

मुंबई ने सात विकेट पर 136 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाने के बाद जोसफ की शानदार गेंदबाजी से इसका बचाव कर लिया। हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गयी। आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले जोसफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। हैदराबाद की पांच मैचों में यह दूसरी हार है जबकि मुंबई की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है।
कीरोन पोलार्ड की नाबाद 46 रन की तेज तर्रार पारी ने मुंबई को किसी तरह 136 के स्कोर तक पहुंचाया जो अंत में मैच विजयी साबित हो गया। पोलार्ड ने 26 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। मुंबई ने एक समय अपने सात विकेट 18 ओवर में मात्र 97 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन पोलार्ड के प्रहारों ने ही मुंबई के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।

पोलार्ड ने 19वें ओवर में सिद्धार्थ की गेंदों पर तीन छक्के उड़ाए और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। पोलार्ड के अब ट्वंटी-20 में 590 चौके और 591 छक्के हो गए हैं। मुंबई ने अंतिम दो ओवरों में 39 रन बटोरे।
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर उनसे रूठा रहा और वह 14 गेंदों में 11 रन ही बना सके। ¨क्वटन डी कॉक ने 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन, ईशान किशन ने 21 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन, हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन और राहुल चाहर ने सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने 34 रन पर दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। नबी ने अपने चार ओवर में मात्र 13 रन दिए।
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा का दीपक हुडा बो नबी    11
क्विंटन डि कॉक का दीपक हुडा बो कौल    19
सूर्यकुमार यादव पगबाधा बो संदीप    07
ईशान किशन रन आउट    17
क्रुणाल पांड्या का बेयरस्टॉ बो कौल    06
कीरोन पोलार्ड नाबाद    46
हार्दिक पांड्या का विजय शंकर बो रशीद    14
राहुल चाहर का बेयरस्टॉ  बो भुवनेश्वर    10
अलजारी जोसेफ नाबाद     00
अतिरिक्त :    06
कुल : (20 ओवर में, सात विकेट पर)     136   
विकेट पतन : 1/21, 2/28, 3/43, 4/63, 5/65, 6/86, 7/97
गेंदबाजी : भुवनेश्वर 4-0-34-1, संदीप शर्मा 3-0-20-1, मोहम्मद नबी 4-0-13-1, यूसुफ पठान 1-0-8-0, सिद्धार्थ कौल 4-0-34-2, रशीद खान 4-0-27-1
सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर बो अलजारी    15
जॉनी बेयरस्टॉ का बुमराह बो राहुल चाहर    16
विजय शंकर का हार्दिक बो अलजारी    05
मनीष पांडेय का रोहित बो बेहरेनडोर्फ    16
दीपक हुडा बो अलजारी    20
यूसुफ पठान का ईशान बो राहुल चाहर    00
मोहम्मद नबी का रोहित बो बुमराह    11
रशीद खान का एंड बो अलजारी    00
भुवनेश्वर कुमार बो अलजारी    02
सिद्धार्थ कौल का डि कॉल बो अलजारी    00
संदीप शर्मा नाबाद    05
अतिरिक्त :    06
कुल : (17.4 ओवर में आल आउट)    96
विकेट पतन : 1/33, 2/33, 3/42, 4/61, 5/62, 6/88, 7/88, 8/90, 9/91, 10/96
गेंदबाजी : जेसन बेहरडोर्फ 4-0-28-1, जसप्रीत बुमराह 3-0-16-1, राहुल चहर 4-0-21-2, अलजारी जोसेफ 3.4-1-12-6, क्रुणाल पांड्या 2-0-9-0, हार्दिक पांड्या 1-0-7-0
परिणाम : मुंबई इंडियंस 40 रन से विजयी

 

वार्ता
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment