कपिल देव बोले- ऋषभ की तुलना एम एस धोनी से करना ठीक नहीं

Last Updated 04 Apr 2019 10:09:51 AM IST

भारत की पहली विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत प्रतिभावान क्रिकेटर हैं लेकिन उसकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं की जानी चाहिए।


पहली विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव

पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने यह बात एआईपीएल एबीआरओ के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के दौरान प्रेंस कांफ्रेंस में कही। इस मौके पर कंपनी के सीओओ एआईपीएल चानन रोहीवाल भी मौजूद थे।

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं। टीम का चयन इसी महीने किया जाएगा। विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल ने मंगलवार को यहां एक प्रचार कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने कहा, ‘आप कभी किसी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से नहीं कर सकते। कोई भी कभी धोनी के स्तर के खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकता। पंत प्रतिभावान खिलाड़ी है और धोनी के साथ उसकी तुलना करके हमें उसे दबाव में नहीं डालना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी पर काम का बोझ है। हम इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। काम का बोझ क्या है? मेहनत करनी है न? क्या आप मेहनत भी नहीं करोगे?’ कपिल की अगुआई वाली टीम में उनके अलावा मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल और रोजर बिन्नी जैसे ऑलराउंडर थे। मौजूदा टीम के अलाराउंडरों हार्दिक पंड्या और विजय शंकर की गेंदबाजी मजबूत नहीं है लेकिन कपिल ने आलोचना से इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप जीतना दुकान से मिठाई खरीदने के समान नहीं है। यह एक मिशन है और इस समय मैं टीम की खिंचाई करने वाला आलोचक नहीं बनना चाहता। मैं कमजोर पक्षों को निशाना बनाने की जगह मजबूत पक्षों पर ध्यान दूंगा।’

कपिल ने कहा, ‘विश्व कप चार साल की योजना का समापन है। मुझे यकीन है कि हमारी चयन समिति ने खिलाड़ियों के सही समूह का चयन किया है। अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे योजना को अमलीजामा पहनाएं। इस तरह के टूर्नामेंट में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है।’

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment