IPL-12 : पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हराया

Last Updated 02 Apr 2019 06:15:56 AM IST

सैम कुरेन की हैट्रिक और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी सात विकेट आठ रन के अंदर निकालकर सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 14 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।


मोहाली : टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाने और टीम को जीत दिलाने वाले सैम करेन (बीच में) के साथ खुशी मनाते अन्य खिलाड़ी।

दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य था और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 144 रन था, लेकिन यहां से एकदम से पासा पलट गया।
दिल्ली ने 17 गेंद के अंदर केवल आठ रन बनाए और इस बीच बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। जिससे उसकी टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। ऋषभ पंत (26 गेंदों पर 39) और कोलिन इंग्राम (29 गेंदों पर 38 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी बेकार चली गई। पंजाब को शमी (27 रन देकर दो विकेट) ने वापसी दिलाई तो कुरेन (11 रन देकर चार विकेट) ने उसे अंजाम तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले टास गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे पंजाब को शीर्ष क्रम में क्रिस गेल की कमी खेली। उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आखिर में नौ विकेट पर 166 रन बनाए। उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 43, सरफराज खान ने 29 गेंदों पर 39 और मनदीप सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए क्रिस मौरिस ने 30 रन देकर तीन, संदीप लेमिचाने ने 27 रन देकर दो और कैगिसो रबाडा ने 32 रन देकर दो विकेट लिए।
पंजाब की यह चार मैचों में तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली को चार मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी का आगाज किया और पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले युवा पृथ्वी शॉ को ‘गोल्डन डक’ बनाया। इसके बाद शिखर धवन (25 गेंदों पर 30) और कप्तान श्रेयस अय्यर (22 गेंदों पर 28) ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 61 रन जोड़े। धवन का अश्विन पर लगाया गया कवर ड्राइव दर्शनीय था तो अय्यर ने विलजोन पर लगातार दो चौके लगाए।
स्कोरबोर्ड
किंग्स इलेवन पंजाब -
केएल राहुल पगबाधा बो. मौरिस     15
सैम कुरेन पगबाधा बो. लेमिचाने     20
मयंक अग्रवाल रन आउट     06
सरफराज खान का. पंत बो. लेमिचाने     39
डेविड मिलर का. पंत बो. मौरिस     43
मनदीप सिंह (नाबाद)    29
हार्डस विलजोन का. मौरिस बो. रबाडा     01
रविचंद्रन अश्विन बो. मौरिस     03
मुरूगन अश्विन का. अवेश बो. रबाडा     01
मोहम्मद शमी रन आउट     00
मुजीब उर रहमान (नाबाद)    00
अतिरिक्त -    09
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर)     166
विकेटपतन - 1/15, 2/36, 3/58, 4/120, 5/137, 6/146, 7/152, 8/153, 9/156
गेंदबाजी - रबाडा 4-0-32-2, मौरिस 4-0-30-3, अवेश खान 3-0-30-0, लेमिचाने 4-0-27-2, हषर्ल पटेल 4-0-37-0,  विहारी 1-0-9-0
दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ का. राहुल बो. आर. अश्विन     00
शिखर धवन पगबाधा बो. आर. अश्विन     30
श्रेयस अय्यर बो. विलजोन     28
ऋषभ पंत बो. शमी     39
कोलिन इंग्राम का. सब नायर बो. कुरेन     38
क्रिस मौरिस रन आउट     00
हनुमा विहारी बो. शमी     02
हषर्ल पटेल का. राहुल बो. कुरेन     00
कैगिसो रबाडा बो. कुरेन     00
अवेश खान (नाबाद)    04
संदीप लैमिचाने बो. कुरेन     00
अतिरिक्त -    11
कुल - (19.2 ओवर में सभी आउट)     152
विकेटपतन - 1/0, 2/61, 3/82, 4/144, 5/144, 6/147, 7/148, 8/148, 9/152
गेंदबाजी - आर अश्विन 4-0-31-2,  कुरेन 2.2-0-11-4, शमी 4-0-27-2, विलजोन 3-0-22-1, मुजीब 4-0-36-0, मुरूगन अश्विन 2-0-19-0

 

भाषा
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment