IPL-12 : उथप्पा, राणा व रसेल ने दिलाई केकेआर को जीत

Last Updated 28 Mar 2019 05:27:58 AM IST

नीतीश राणा (63), रोबिन उथप्पा (नाबाद 67) और आंद्रे रसेल (48) की आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान में आईपीएल 12 के मुकाबले में 28 रन से जीत दर्ज कर ली।


कोलकाता : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आतिशी पारी खेलते रोबिन उथप्पा। फोटो : देबज्योति चक्रवर्ती/एसएनबी

पहले खेलते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 218 रन का मजबूत स्कोर बनाये। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी।

पंजाब के लिए हालांकि मयंक अग्रवाल (58) और डेविड मिलर (नाबाद 59) की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन स्कोर उनके लिए काफी साबित नहीं हुआ।
इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया लेकिन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का पूरा फायदा उठा लिया। कोलकाता की पारी में 17 छक्के और 14 चौके लगे। राणा ने सात छक्के, रसेल ने पांच छक्के, सुनील नारायण ने तीन छक्के और उथप्पा ने दो छक्के उड़ाए।
राणा ने मात्र 34 गेंदों पर 63 रन की पारी में दो चौके और सात छक्के लगाए जबकि उथप्पा ने 50 गेंदों पर नाबाद 67 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। रसेल ने मात्र 17 गेंदों पर 48 रन में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। सुनील नरेन ने नौ गेंदों पर 24 रन में एक चौका और तीन छक्के उड़ाए। क्रिस लिन ने 10 गेंदों पर 10 रन में दो चौके लगाए।

राणा और उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी। कोलकाता ने आखिरी चार ओवर में 65 रन बटोर कर पंजाब के आक्रमण का धुंआ निकाल दिया। पिछले मैच में मैच विजयी पारी खेलने वाले रसेल ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 19वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका उड़ाते हुए 25 रन बटोरे। रसेल ने 18वें ओवर में एंड्यरू टाई की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर 22 रन बटोरे।
नरेन को कोलकाता ने इस बार ओप¨नग में उतारा और उन्होंने दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके के साथ 25 रन जुटाए। राणा ने पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मनदीप सिंह के ओवरों में दो-दो छक्के मारे तथा फिर हार्डस विल्जोन पर दो चौके और एक छक्का लगाया। राणा का यह लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।
पंजाब के कप्तान अश्विन के चार ओवर में 47 रन पड़े जबकि शमी, विलजोएन, टाई और चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : रसेल)
कोलकाता नाइटराइडर्स :
क्रिस लिन का मिलर बो शमी    10
सुनील नरेन का राहुल बो विल्जोन    24
रोबिन उथप्पा नाबाद    67
नीतीश राणा का मयंक बो वरुण    63
आन्द्रे रसेल का मयंक बो टाई    48
दिनेश कार्तिक नाबाद    01
अतिरिक्त :     05
कुल (20 ओवर में चार विकेट पर)      218 विकेटपतन : 1/34 2/36, 3/146, 4/213
गेंदबाजी : मो. शमी 4-0-44-1, वरुण चक्रवर्ती 3-0-35-1, हारदुस विल्जोन 4-0-36-1, एंड्रयू टाई 4-0-37-1, आर. अश्विन 4-0-47-0, मनदीप सिंह 1-0-18-0
किंग्स इलेवन पंजाब :
लोकेश राहुल का लोकेश बो फग्यरुसन    01
क्रिस गेल का प्रसिद्ध बो रसेल    20
मयंक अग्रवाल बो चावला    58
सरफराज खान का कार्तिक बो रसेल    13
डेविड मिलर नाबाद    59
मनदीप सिंह नाबाद    33
अतिरिक्त :    06
कुल (20 ओवर में चार विकेट पर)          190
विकेट पतन : 1/11, 2/37, 3/60, 4/134
गेंदबाजी : प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-42-0, लोकी फग्यरुसन 4-0-42-1, आन्द्रे रसेल 3-0-21-2, कुलदीप यादव 4-0-32-0, सुनील नरेन 2-0-26-0, पीयूष चावला 3-0-26-1

 

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment