IPL: अश्विन बोले- ‘मांकड़िंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं, क्रिकेट जगत ने दी ये प्रतिक्रिया

Last Updated 26 Mar 2019 01:27:38 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िंग' के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने, जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें 'रन आउट' किया।


अश्विन बोले- बटलर को ‘मांकड़िंग’ करने का कोई मलाल नहीं

रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उनका मानना है कि बल्लेबाज को इस तरह के मैच की तस्वीर बदलने वाले पलों में क्रीज जल्दी छोड़ने से बचना चाहिये। 

   
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार की रात के मैच में राजस्थान रायल्स के बटलर को मांकड़िग करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी बने। इससे खेलभावना को लेकर भी सवाल उठे क्योंकि अश्विन ने बटलर को इसकी चेतावनी नहीं दी थी।       

वीनू मांकड़ के नाम पर इसे मांकड़िंग कहा जाता है क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था। इसमें गेंदबाज अगर गेंद डालने से पहले दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाता है। यह खेल के नियमों के दायरे में है लेकिन इसे खेलभावना के विपरीत माना जाता है।

अश्विन ने हालांकि 14 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘मैने गेंद छोड़ी भी नहीं थी और वह क्रीज से बाहर आ गया था। हमने कोई गलती नहीं की। लेकिन मेरा मानना है कि ये मैच का रूख बदलने वाले पल है और बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये।’’ उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमें पता था कि छह ओवर के बाद पिच धीमी हो जायेगी। गेंदबाज बधाई के पात्र है जो वैरिएशन पर काम करते रहे।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘सैम कुरेन की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसने शानदार वापसी की। हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन पांच ओवर अच्छे निकल जाये तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।’’      
वहीं राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बटलर के विकेट पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि मैच रैफरी इस बारे में फैसला लेंगे। 

मांकड़िंग प्रतिक्रिया

अश्विन का आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों मिशेल जानसन और डीन जोंस ने समर्थन किया लेकिन राजस्थान रायल्स के ब्रांड दूत और महान स्पिनर शेन वार्न तथा इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी आलोचना की।      

जानसन ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ मांकड़िंग कोई धोखेबाजी नहीं है और ना ही खेलभावना के विपरीत है । मैं अगर ऐसा करूंगा तो बल्लेबाज को चेतावनी दूंगा लेकिन बल्लेबाज को भी क्रीज के भीतर रहना चाहिये। यह टेनिस में अंडरआर्म सर्विस की तरह है।’’      

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा, ‘‘अश्विन को दोष मत दीजिये। यह नियमों के दायरे में है। यदि ऐसा है तो खेलभावना के विपरीत कैसे है। नियम बनाने वाले प्रशासक इसके लिये दोषी हैं।’’      

मोर्गन ने कहा कि अश्विन ने युवा पीढी के सामने गलत मिसाल पेश की है। उन्होंने लिखा ,‘‘ जो मैने देखा, उस पर भरोसा नहीं हो रहा । युवा खिलाड़ियों के लिये गलत मिसाल कायम की गई। अश्विन को इस पर जरूर खेद होगा ।’’      

इंग्लैंड के बल्लेबाज जासन राय ने कहा, ‘‘अश्विन यह स्तब्ध करने वाला बर्ताव था। बहुत निराशाजनक।’’      

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा, ‘‘जोस बटलर को पहले चेताया गया होता तो इसमें कोई बुराई नहीं थी। उसने ऐसा नहीं किया तो वह सरासर गलत है। देखते हैं कि अब आईपीएल में ऐसा कितनी बार होता है ।’’      

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्काट स्टायरिस ने कहा, ‘‘यह बटलर या अश्विन किसी की गलती नहीं है । टीवी अंपायर ने गलती की क्योंकि यह डैड बाल होनी चाहिये थी ।’’

अश्विन की हरकत उसका स्तर बताती है : रायल्स के कोच उपटन

राजस्थान रायल्स के कोच पैडी उपटन ने कहा है कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकंड़िग करके आर अश्विन की हरकत उसका स्तर बताती है : रायल्स के कोच उपटन ने दिखा दिया कि उनका स्तर क्या है।

उपटन ने कहा ,‘‘ आर अश्विन ने यह हरकत करके बताया कि वह कैसे इंसान हैं ।’’      

उपटन विश्व कप 2011 से पहले भारतीय टीम के मानसिक अनुकूलन कोच थे और अश्विन भी उस टीम का हिस्सा थे।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आईपीएल के प्रशंसकों पर छोड़ता हूं कि क्या वे इस तरह की चीजें देखना चाहते हैं । हम क्रिकेट जगत पर आर अश्विन की इस हरकत का आकलन छोड़ते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम खेलने उतरे थे , दर्शकों का मनोरंजन करने और क्रिकेटप्रेमियों के सामने नजीर पेश करने उतरे थे । मुझे खुशी है कि मेरे खिलाड़ी इस कसौटी पर खरे उतरे ।’’      

यह पूछने पर कि अश्विन ने जो किया, वह नियमों के विपरीत नहीं था, उन्होंने कहा कि वैधता और खेलभावना दो अलग मसले हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘नियम और खेल भावना दो अलग मसले हैं। मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के बाकी मैच खेलभावना के दायरे में खेले जायेंगे।’’

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment