पुलवामा हमला : क्रिकेटरों ने कहा.. सुधर जाओ वरना सुधार देंगे

Last Updated 16 Feb 2019 09:55:08 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर गुरूवार को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से खेल जगत भी सदमे में है।


क्रिकेटरों ने कहा.. सुधर जाओ वरना सुधार देंगे (फाइल फोटो)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के काफिले पर गुरूवार को हुए कायराना फिदायीन हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सहित समूचे क्रिकेट जगत ने इस दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आत्मघाती हमले में सीआरपाएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं।

क्रिकेट लीजेंड सचिन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘कायरतापूर्ण, नृशंस, नि:शब्द.. शहीदों के परिजनों को मेरी संवेदना। हमले में घायल हुए जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सैनिकों के जज्बे को मेरा सलाम।’

 

सचिन के अलावा विराट, गंभीर, सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर इस हमले की र्भत्सना की और शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

विराट ने कहा, ‘पुलवामा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ  होने की कामना करता हूं।’



सहवाग ने कहा, ‘सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ।  नि:शब्द हूं, इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। घायलों के जल्द  ठीक होने की कामना करता हूं।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘सुधर जाओ वरना सुधार  देंगे।’

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment