वर्ल्ड कप में भारत से हारने का कलंक धो सकता है पाकिस्तान : मोईन

Last Updated 13 Feb 2019 12:01:36 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान का मानना है कि मौजूदा टीम विश्व कप में हमेशा भारत से हारने का कलंक धोकर इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज कर सकती है।


वर्ल्ड कप में भारत से हारने का कलंक धो सकता है पाक : मोईन (फाइल फोटो)

विश्व कप में अब तक छह बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है और हर बार भारतीय टीम जीती है। अब दोनों टीमें 16 जून को क्रिकेट के इस महाकुंभ में आमने सामने होंगी।       
मोईन ने टीवी चैनल पर कहा, ‘‘मौजूदा टीम विश्व कप में भारत पर पहली जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि यह काफी प्रतिभाशाली टीम है। इसमें गहराई और विविधता है और सरफराज अहमद का खिलाड़ियों से अच्छा तालमेल है।’’     

विश्व कप 1992 और 1999 टीम के सदस्य रहे मोईन ने कहा कि उन्हें इस बार पाकिस्तान की जीत का यकीन है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम ने दो साल पहले चैम्पियंस ट्राफी में उन्हें हराया और इंग्लैंड में जून में हालात हमारे अनुकूल होंगे क्योंकि हमारे पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं।’’     

मोईन ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में बताया।      

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिलचस्प विश्व कप होगा और मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम भारत को हरा देगी। हम दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर विश्व कप में जा रहे हैं।
 

भाषा
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment