ICC T-20 WC: अगले साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में, भारत की दक्षिण अफ्रीका से पहली भिड़ंत

Last Updated 29 Jan 2019 12:04:20 PM IST

आईसीसी टी-20 महिला और पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन अगले साल आस्ट्रेलिया में होगा।


आस्ट्रेलिया में अगले साल होगा T-20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से पर्थ स्टेडियम में 24 अक्टूबर, 2020 को होगा, वहीं महिला टी-20 विश्व कप में भारत का सामना 21 फरवरी, 2020 को सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से होगा। आईसीसी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईसीसी महिला एवं पुरुष विश्व कप टूर्नामेंटों के आयोजनों की घोषणा की।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन एक ही देश में एक ही साल में हो रहा है। ये दोनों टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया में आयोजित होंगे।

महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन सिडनी में अगले साल 21 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आठ मार्च को खेला जाएगा। इस फाइनल मैच की सबसे खास बात यह है कि इसी दिन पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-ए में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालीफायर-1 से कदम रखने वाली टीम के साथ शामिल किया गया है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और क्वालीफायर-2 से कदम रखने वाली टीम शामिल है।

इसके अलावा, महिला टी-20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन पांच मार्च को एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे।



आईसीसी पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन भी आस्ट्रेलिया में ही होगा। इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर, 2020 से होगी, जो 15 नवम्बर तक जारी रहेगा। इसके लिए, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो अन्य टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में शामिल दो अन्य टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है।

इसके साथ ही ग्रुप-1 में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के साथ भी दो ऐसी टीमें शामिल हैं, जिनके नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

आईसीसी टी-20 विश्व कप आस्ट्रेलिया, 2020 स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने कहा, "हम आस्ट्रेलिया में और दुनिया के प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा टीमों के मैचों की जानकारी देकर बेहद खुश हैं। ताकि वह अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दें।"

इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, "जब भी हम आस्ट्रेलिया में किसी टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं, तो हम विश्व में एक अरब क्रिकेट प्रशंसकों को बेहतरीन शो के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त रहते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी। उत्कृष्ट आयोजन स्थल। शोरगुल करने वाले, भावुक और जानकार प्रशंसक। रोमांचक क्रिकेट। ये सभी
टी-20 विश्व कप के लिए सही संयोजन हैं। अगले साल हम इस क्रम में एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं, क्योंकि अगले साल दो टी-20 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है।"

महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम :  

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी।  महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम :

21 फरवरी 2020 : आस्ट्रेलिया बनाम भारत , सिडनी      
22 फरवरी 2020 : वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर दो , पर्थ न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पर्थ       
23 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ       
24 फरवरी 2020 : आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पर्थ     
                          भारत बनाम क्वालीफायर एक , पर्थ       
26 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर दो, कैनबरा     
                          वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, कैनबरा       
27 फरवरी 2020 : भारत बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न          
                          आस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर एक , कैनबरा       
28 फरवरी 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर दो , कैनबरा     
                           इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कैनबरा       
29 फरवरी 2020 : भारत बनाम श्रीलंका , मेलबर्न          
                           दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी      
एक मार्च 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी         
                        इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज , सिडनी       
दो मार्च 2020 :  श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एक, मेलबर्न          
                       आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न       
तीन मार्च 2020 : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर दो , सिडनी          
                         वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका , सिडनी       
पांच मार्च 2020 : पहला सेमीफाइनल , सिडनी             
                         दूसरा सेमीफाइनल, सिडनी
आठ मार्च 2020 : फाइनल, मेलबर्न ।

 

 

आईएएनएस/भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment