सिडनी में धोनी का कमाल, भारत क लिए वनडे में 10 हजार रन किए पूरे

Last Updated 12 Jan 2019 03:10:42 PM IST

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबा महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुये इस प्रारूप में 10 हजार रन पूरे करने का व्यक्तिगत कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।




सिडनी में धोनी का कमाल, वनडे में बने 10 हजारी

धोनी भारत के पांचवें और ओवरऑल 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवर प्रारूप में 10 हजार रन पूरे किये हैं। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी में 96 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आस्ट्रेलिया के मध्यम ते गेंदबा और पदार्पण खिलाड़ी जेसन बेहरेनड्रॉफ ने पगबाधा कर धोनी को पवेलियन भेजा।
        
धोनी 10 हजारी बनने के आंकड़े से केवल एक रन ही दूर थे और इस आंकड़े तक पहुंचने के साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की एलीट श्रेणी में शामिल हो गये हैं। धोनी के नाम अब वनडे करियर में कुल 10050 रन दर्ज हो गये हैं। इस सूची में शीर्ष पर मास्टर ब्लास्टर हैं जिनके सर्वाधिक 18426 रन हैं। गांगुली(11221) दूसरे, द्रविड़(10768) तीसरे और विराट(10235) चौथे नंबर पर हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि सिडनी वनडे से पहले ही 50 ओवर प्रारूप में 10173 रन अपने नाम कर लिये थे लेकिन इस आंकड़े में 174 रन उन्होंने अफ्रीका एकादश के खिलाफ वर्ष 2007 में एशिया एकादश का प्रतिनिधित्व करते हुये बनाये थे। धोनी के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली भी वनडे में 10 हजार रन पहले ही पूरे कर चुके हैं और भारत के लिये खेलने वाले दोनों सक्रिय बल्लेबाज हैं।



सचिन, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, सनत जयसूर्या, माहेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, जैक्स कैलिस, गांगुली, द्रविड़, ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान 10 हजारी क्लब के अन्य खिलाड़यिों में है।

आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच, भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने धोनी को इस उपलब्धि के लिये सराहा।

 

वार्ता
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment