और बेहतर कर सकता है कुलदीप : भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण

Last Updated 07 Jan 2019 01:43:54 AM IST

भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रविवार को कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड दौरे की तुलना में यह चाइनामैन गेंदबाज कहीं बेहतर हुआ है।


सिडनी : आस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव गेंद दिखाते हुए। फोटो : प्रेट्र

आस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में कुलदीप ने 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 300 रन ही बना सकी।
अरुण ने कहा, ‘कुलदीप में काफी कौशल है और उसने यह साबित भी किया है। वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह काफी सफल रहा और संभवत: वनडे प्रारूप में वह नंबर एक गेंदबाज है। वह बेजोड़ है क्योंकि दुनिया भर में इस समय बेहद कम चाइनामैन गेंदबाज मौजूद हैं। साथ ही वह गुगली का भी प्रभावी इस्तेमाल करता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा जो चीज उसे और अधिक विशेष बनाती है वह है क्रीज का इस्तेमाल। वह ओवर और राउंड द विकेट गेंदबाजी कर सकता है। वह विकेट के करीब और क्रीज से दूर से भी गेंदबाजी कर सकता है। इससे उसे काफी विविधता मिलती है।’
अरुण ने कहा कि मौजूदा टेस्ट में कुलदीप का अच्छा प्रदर्शन इससे बेहतर समय में नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में जब वह खेला तो उसके लिए मैच काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन यह टेस्ट मैच उसे काफी आत्मविश्वास देगा और साथ ही उसकी आयु और यह देखते हुए कि वह स्पिनर है, मुझे लगता है कि उसके अंदर काफी क्रिकेट बचा है।’ दो स्पिनरों के साथ खेलने के फैसले पर अरुण ने कहा, ‘इससे पहले हमने सिडनी में अभ्यास मैच और टी-20 मैच भी खेला था। इसलिए हम हालात को जानते थे और साथ ही हमने महसूस किया कि सिडनी में दो स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत है।’’

आस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन मैच ड्रा कराने के इरादे से उतरेगी लेकिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम की सीरीज में जीत लगभग तय कर दी है और अरुण ने इसका श्रेय ऑलराउंड आक्रमण को दिया। वर्ष 2018-19 के सत्र में विदेशी सरजमीं पर भारतीय गेंदबाजों की प्रगति पर अरुण ने कहा, ‘जब हमने शुरुआत की तो दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड में हमारे पास बेहतरीन मौका था। इंग्लैंड में सीरीज का नतीजा बिलकुल अलग नजरिया पेश करता है लेकिन मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड में जीत के काफी करीब थे। हमने वहां गलतियां की और हमने काफी विचार किया कि हमने कहां गलतियां की।’

भाषा
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment