एलेन बॉर्डर ने माना- क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत

Last Updated 20 Dec 2018 11:42:56 AM IST

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं।


एलेन बॉर्डर ने माना- कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत (फाइल फोटो)

बार्डर ने फाक्स क्रिकेट के पाडकास्ट ‘द फालोआन’ पर कहा, ‘‘हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है। पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है।’’      

आस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिये माइक हस्सी, मिशेल जानसन और संजय मांजरेकर ने कोहली कींिनदा की है। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम

पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गई थी।   

बार्डर ने कहा, ‘‘मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा। यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है। उसमें जुनून है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है।       

उन्होंने कहा, ‘‘वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंिकग का हकदार है। बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है।’’      
बार्डर ने कहा ,‘‘ वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है। वह इस कमी को पूरा करना चाहता

है।’’
 

 

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment