भारतीय टीम का ‘क्लास’ ही अलग: फिंच

Last Updated 26 Sep 2017 01:02:06 PM IST

आस्ट्रेलिया के लिये तीसरे वनडे में जबरदस्त शतकीय पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा है कि भारतीय टीम एक अलग ही स्तर की टीम है जिसके खिलाफ केवल 100 फीसदी प्रदर्शन करके ही जीता जा सकता है.


आरोन फिंच (फाइल फोटो)

फिंच ने आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करते हुये इंदौर में हुये तीसरे वनडे में 124 रन की पारी खेली थी और टीम को 293 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि भारत ने इस लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुये मैच भी जीता और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त भी बना ली.
       
विराट कोहली की कप्तानी वाली मेबान टीम से खासे प्रभावित नजर आ रहे फिंच ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को दिये साक्षात्कार में कहा आपको अच्छा खेलने की जरूरत है लेकिन साथ ही आपका खेल के प्रति नारिया भी सही होना चाहिये और जब आपके पास मैच जीतने का मौका हो तो उसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिये.
      
वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया की विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे फिंच पिंडली में चोट के कारण पहले दोनों मैचों में नहीं खेल सके थे. लेकिन तीसरे मैच में शतकीय पारी के साथ वापसी तो की लेकिन टीम के गेंदबा इस बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके. इंदौर में वनडे हार आस्ट्रेलिया की विदेशी जमीन पर पिछले 13 वनडे मैचों में से 11वीं हार भी है.  
 

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने माना कि भारत और उनकी टीम दोनों ही बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने कहा हम शुरूआती मैचों में अच्छी स्थिति में थे लेकिन जैसे ही आपने ढिलाई बरती भारत आपको 10 में से नौ बार हराने का दम रखता है. यह ऐसी टीम है जिसके खिलाफ 100 फीसदी प्रदर्शन करके ही जीता जा सकता है. यदि आप 90 फीसदी भी खेलोगे तो नहीं जीत पाओगे.

फिंच ने कहा हमारी और भारतीय टीम में वर्तमान में काफी फर्क है और यह बात मेजबान टीम ने साबित कर दी है. वह 3-0 से आगे हैं और वह दुनिया की नंबर एक टीम हैं. हमें इस फर्क को पाटने के लिये कुछ बदलाव करने होंगे और खिलाड़ियों को अपने हक में परिणाम निकालने होंगे.
        
आस्ट्रेलियाई टीम गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-5 से व्हाइटवॉश का शिकार हुई थी और फिंच ने माना कि इस तरह के परिणाम निरंतर आपके मनोबल का गिराने का काम करते हैं. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा जब भी आप हारते हैं यह आसान नहीं होता है. देश के बाहर जीतना हमेशा अहम होता है लेकिन जब आप हारते हैं तो मैच के साथ आत्मविश्वास भी गंवा देते हैं.
        
हालांकि चोट के बाद वापसी मैच में रन बनाने पर फिंच ने खुशी जताई. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा वनडे बेंगलुरू में गुरूवार को खेला जाएगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment