सीरीज जीत विश्व नंबर एक बना भारत

Last Updated 24 Sep 2017 09:38:57 PM IST

भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर ली.


(फाइल फोटो)

भारत ने आरोन फिच 124 रन के दम पर विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को छह विकेट पर 293 रन पर रोकने के बाद रहाणो, रोहित और पांड्या  के अर्धशतकीय प्रहारों से 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 294 रन बनाकर बेहतरीन जीत हासिल कर ली. आलराउंडर हार्दिक पांड्या (78) और ओपनरों अजिंक्या रहाणे (70) तथा रोहित शर्मा( 71) के शानदार अर्धशतकों को बनाकर बेहतरीन जीत की नींव रखी.
            
भारत ने इस जीत और 3-0 की बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर एकदिवसीय रैंकिंग में नंम्बर एक स्थान हासिल कर लिया. भारत अब टेस्ट के बाद वनडे में भी नंबर वन बन गया है. भारत के अब 120 अंक हो गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हैं.


            
भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में लगातार तीन वनडे जीतने का कारनामा कर दिखाया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी घरेलू वनडे सीरीज भी जीत ली है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment