इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया, मौसम विभाग का अलर्ट

Last Updated 15 Sep 2017 04:05:03 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्थानीय होलकर स्टेडियम में 24 सितम्बर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है .


फाइल फोटो

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के एक अधिकारी ने आज बताया कि 22 से 24 सितम्बर के बीच इंदौर और इसके आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

शहर में पिछले तीन दिन से मॉनसून सक्रिय है. रूक-रूक कर हो रही बारिश का दौर आज भी जारी रहा.

इस बीच, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मद्देनजर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने एक दिवसीय मैच के दौरान बारिश की संभावित स्थिति से निपटने के इंतजाम तेज कर दिये हैं.



एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने कहा, हमारे पास पूरे मैदान और पिच को ढंकने के लिये कवर हैं. इसके साथ ही हम पर्याप्त संख्या में सुपर सॉपर मशीनों मैदान में जमा पानी हटाने का यंत्र) की भी व्यवस्था कर रहे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज 17 सितम्बर से शुरू होगी. इंदौर में 24 सितम्बर को खेला जाने वाला मैच इस सीरीज का तीसरा मैच होगा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment