चोटिल फिंच के कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे हैंड्सकोंब

Last Updated 15 Sep 2017 04:04:44 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के वनडे दौरे के लिये चोटिल सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के कवर के तौर पर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब को अपनी टीम में शामिल किया है.


बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल (फाइल फोटो)

क्रिकेट डाट काम डाट एयू के मुताबिक हैंड्सकोंब चेन्नई में रविवार को होने वाले श्रृंखला के पहले मुकाबले से पहले कवर के तौर पर टीम से जुड़ जायेंगे.

गुरूवार को ट्रेनिंग के दौरान फिंच की पिंडली चोट फिर से उभर गयी. स्कैन में पता चला कि वह पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पायेंगे.

पहले लग रहा था कि फिंच चोट की वजह से पूरे दौरे पर नहीं खेल पायेंगे लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह सलामी बल्लेबाज टीम में बना रहेगा और सीरीज के अंतिम हिस्से में खेलेगा.

हैंड्सकोंब बांग्लादेश के टेस्ट दौरे के बाद मेलबर्न लौट गये थे, वह शनिवार को भारत के लिये रवाना होंगे और सीरीज के शुरूआती मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे.

फिंच को ऑस्ट्रेलिया के मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच के लिये आराम दिया गया था. उन्हें यह चोट छह हफ्ते पहले इंग्लैंड में र्से के लिये खेलते हुए लगी थी. संभावना है कि वह पहले तीन वनडे में नहीं खेलेंगे.



ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजिये एलेक्स काउंटोरिस ने कहा, आरोन फिंच की कल ट्रेनिंग के दौरान चोट उभर गयी. चेन्नई में उसका स्कैन कराया गया, हालांकि हमें लगता है कि यह इतना गंभीर नहीं है लेकिन वह भारत में शुरूआती कुछ वनडे मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे. वह टीम के साथ बने रहेंगे और हम उनकी चोट का आकलन करेंगे. 
 
वनडे श्रृंखला का पहला मैच चेन्नई में रविवार को एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment