धोनी फिट रहे तो 2019 विश्व कप खेलेंगे: शास्त्री

Last Updated 13 Sep 2017 09:41:34 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे फिट खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि अगर वह फिर रहे तो 2019 का विश्व कप भी खेलेंगे.


भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

शास्त्री ने बुधवार को इंडिया टीवी से कहा, धोनी गावस्कर-सचिन के समान हैं इसलिए उनके रिकॉर्ड को सम्मान देना जरूरी है. वह फिटनेस में सबसे आगे और देश के सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं. हमने श्रीलंका दौरे पर उनकी बल्लेबाजी देखी हैं. मुझे लगता है कि धोनी अगर फिट रहे तो वह 2019 विश्व कप भी खेल सकते हैं.

कोच ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोट बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना को लेकर कहा कि युवराज-रैना के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद नही हुए हैं और इनकी वापसी हो सकती है. उन्होंने कहा कि वापसी के लिए फिटनेस जरुरी है और युवराज-रैना अगर फिट होंगे तो उनकी टीम में वापसी होगी.

शास्त्री ने 17 सितम्बर से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने वाली वनडे सीरीज को लेकर कहा कि जो टीम पहले दो मैच जीत लेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें शुरुआती दोनों मैच जीतने होंगे. शुरु के दो मैच सीरीज का फैसला कर देंगे. ऑस्ट्रेलिया से हमें जबरदस्त टक्कर मिलेगी. लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है और यंगिस्तान में प्रतिभा बहुत ज्यादा है.



टीम इंडिया के पूर्व निदेश शास्त्री ने खिलाड़ियों को आराम न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जितना क्रिकेट हो रहा है उसके लिए हमें 20-25 खिलाड़ी चाहिए. एक खिलाड़ी के लिए हर फॉर्मेट खेलना बहुत मुश्किल है इसलिए खिलाड़ियों को आराम देना जरूरी है मैंने इस बारे में बीसीसीआई से बात की है कि दौरे और सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को आराम मिलना चाहिए. खिलाड़ी मानसिक रूप से थक रहे हैं.

शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता का समर्थन करते हुए कहा कि विराट का जोश में रहना टीम के लिए अच्छा है. उनके सामने घुमाफिरा के बात नहीं कर सकते.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment