मुश्किल जीत को आसान जीत में बदला भुवनेश्वर-धोनी ने

Last Updated 25 Aug 2017 02:18:36 AM IST

भुवनेश्वर (53) और धोनी (45) की करिश्माई बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया.


केंडी : भारतीय बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार शॉट खेलने के बाद रन के लिए दौड़ते हुए.

पेल्लेकल में भुवनेश्वर कुमार के कॅरियर की सर्वोच्च पारी (नाबाद 53) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 45) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड अविजित शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 47 कर दी गई. भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 47 ओवर में 231 रन का लक्ष्य दिया गया. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित और शिखर के बीच पहले विकेट के लिए हुई 109 रन की शतकीय साझेदारी के बावजूद 131 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन भुवनेश्वर और धोनी ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रन की अविजित शतकीय साझेदारी कर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 44.2 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाकर भारत को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.

भुवनेश्वर ने 80 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. भुवनेश्वर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में यह पहला अर्धशतक है.

उन्होंने धोनी के साथ आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रन की अविजित साझेदारी की जो भारत का श्रीलंका के खिलाफ आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

धोनी ने 68 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 45 रन का योगदान दिया. रोहित ने 45 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 तथा शिखर ने 50 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के सहारे 49 रन बनाए.


श्रीलंका से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शिखर ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की. लेकिन फिर इसके बाद ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने अपना कहर बरपाते हुए 13 गेंदों के अंदर भारत के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

धनंजय के कहर बरपाती गेंदों के आगे भारत ने 20 रन के अंदर अपने सात विकेट गंवा दिए. धनंजय ने रोहित (54), लोकेश राहुल (चार), केदार जाधव (एक), कप्तान विराट कोहली (चार), हार्दिक पांड्या (शून्य) और अक्षर पटेल (छह) को अपना शिकार बनाया.

 

स्कोर बोर्ड (प्लेयर ऑफ द मैच : अकिला धनंजय)
श्रीलंका -
निरोशन डिकवेला का. धवन बो. बुमराह     31
धनुष्का गुणतिलक का. धोनी बो. चहल     19
कुसाल मेंडिस पगबाधा बो. चहल     19
उपुल थरंगा का. कोहली बो. पंड्या     09
एंजेलो मैथ्यूज पगबाधा बो. पटेल     20
मलिंडा श्रीवर्धने का. शर्मा बो. बुमराह     58
चमारा कापुगेदारा बो. बुमराह     40
अकिला धनंजय का. पटेल बो. बुमराह     09
दुशमंथा चमीरा (नाबाद)    06
विश्व फर्नाडो (नाबाद)    03   
अतिरिक्त -     22
कुल - (50 ओवर में आठ विकेट पर)     236
विकेटपतन - 1/41, 2/70, 3/81, 4/99, 5/121, 6/212, 7/221, 8/230
गेंदबाजी - भुवनेश्वर कुमार 10-0-53-0, जसप्रीत बुमराह 10-2-43-4, युजवेंद्र चहल 10-1-43-2, हार्दिक पंड्या 5.2-0-24-1, अक्षर पटेल 10-0-30-1, जाधव 4.4-0-32-0
भारत -
रोहित शर्मा पगबाधा बो. धनंजय     54
शिखर धवन का. मैथ्यूज बो. श्रीवर्धने     49
केएल राहुल बो. धनंजय     04
केदार जाधव बो. धनंजय     01
विराट कोहली बो. धनंजय     04
महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद)    45
हार्दिक पंड्या स्टंप डिकवेला बो. धनंजय     00
अक्षर पटेल पगबाधा बो. धनंजय     06
भुवनेश्वर कुमार (नाबाद)    53
अतिरिक्त -    15
कुल - (44.2 ओवर में सात विकेट पर)     231
विकेटपतन - 1/109, 2/113, 3/114, 4/118, 5/119, 6/121, 7/131
गेंदबाजी - लसित मलिंगा  8-0-49-0, फर्नांडो 6.2-0-32-0, मैथ्यूज 3-0-11-0, चमीरा 7-0-45-0, अकिला धनंजय 10-0-54-6, श्रीवर्धने 10-0-39-1

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment