पांड्या बन सकते हैं भारत के स्टोक्स: विराट

Last Updated 30 Jul 2017 06:57:22 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के बेन स्टोक्स बन सकते हैं.


(फाइल फोटो)

विराट ने 23 वर्षीया पांड्या के प्रभावशाली टेस्ट पदार्पण को देखते हुए कहा जब आप घर से बाहर विदेशी जमीन पर खेलते हैं तो एक आलराउंडर आपको काफी संतुलन देता है और मुझे लगता है कि हार्दिक में वह प्रतिभा मौजूद है.
                     
पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट में अपना टेस्ट पदार्पण किया. उन्होंने भारत की पहली पारी में 49 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाये थे और श्रीलंका की पहली पारी में एक विकेट लिया था. उन्हें श्रीलंका की दूसरी पारी में कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपनी शार्ट पिच गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.


                    
इंग्लैंड के स्टोक्स को दुनिया में इस समय सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आलराउंडर माने जाते हैं. उनमें बल्ले और गेंद से टीम को जिताने की ताकत है. यही कारण है कि आईपीएल 10 में उन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिली थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment