बीसीसीआई शास्त्री को सालाना आठ करोड़ रूपये तक वेतन देगी
Last Updated 19 Jul 2017 10:02:58 AM IST
बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रूप में बडी राशि देने का फैसला किया है. यह रकम सालाना आठ करोड रूपये तक हो सकती है.
![]() रवि शास्त्री (फाइल फोटो) |
ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी. शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से कम से कम एक करोड़ रूपये अधिक होगा. कुंबले को साढे छह करोड़ रूपये वेतन के तौर पर मिलते थे.
दिलचस्प बात है कि कुंबले ने अपना वेतन बढ़ाकर उतना ही करने की मांग की थी, जितना शास्त्री को मिलेगा.
तीन अन्य कोचभरत अरूण, आर श्रीधर और संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रपये के बीच मिलने का अनुमान है.
| Tweet![]() |