महिला विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट : द. अफ्रीका पर रोमांचक जीत से इंग्लैंड फाइनल में

Last Updated 19 Jul 2017 05:59:58 AM IST

ब्रिस्टल में मेजबान इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक उतार चढ़ाव से गुजरते हुए दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को दो गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर महिला विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.


ब्रिस्टल में इंग्लैंड की बल्लेबाज सारा टेलर अर्धशतक जमाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते हुए.

दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड का फाइनल में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम सारा टेलर के 76 गेंदों में सात चौकों की मदद से बने 54 रन और कप्त्तान ईथर नाइट के 30 रन की बदौलत 33वें ओवर तक दो विकेट पर 139 रन बनाकर आसान जीत की तरफ अग्रसर थी.

लेकिन फिर उसने 34 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर छह विकेट पर 173 रन हो गया. लेकिन फ्रान विल्सन ने 30 और जैनी गुन ने नाबाद 27 रन बनाकर इंग्लैंड को दो गेंद शेष रहते जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में 18 वर्षीय ओपनर लाउरा वोल्वाट ने 100 गेंदों में 66 रन और मिग्नोन डु प्रीच ने 95 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 218 के स्कोर तक पहुंचा था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment