अपने सपोर्ट स्टाफ में सचिन को चाहते हैं शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री उन्हें इस पद पर चुनने वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अपने सपोर्ट स्टाफ में बल्लेबाजी सलाहकार चुनना चाहते हैं.
![]() रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो) |
शास्त्री ने कहा कि यदि हितों के टकराव का मुद्दा न हो तो वह सचिन को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाना चाहेंगे.
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने शास्त्री को राष्ट्रीय टीम का कोच चुना है जिसमें सचिन, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली सदस्य हैं.
सीएसी ने इससे पहले जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था लेकिन शास्त्री ने अपने सपोर्ट स्टाफ में भरत अरूण को गेंदबाजी कोच चुन लिया है. संजय बांगड़ सह कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच बरकरार रखा गया है.
विशेष समिति ने हालांकि साफ किया है कि राष्ट्रीय टीम से पूर्णकालिक या केवल सलाहकार के रूप में किसी पद पर तभी जुड़ा जा सकता है जब हितों के टकराव का मुद्दा न हो.
| Tweet![]() |